नगर आयुक्त ने दिये शहर में पेयजलापूर्ति सुचारू करने के निर्देश

State's उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर में पेयजलापूर्ति को हर हाल में सुचारु करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने रो वॉटर प्लांट को पूरी क्षमता से चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद पूरे शहर में 30 एम एल डी अतिरिक्त पानी की सप्लाई की गई। शुक्रवार को उन्होंने जलकल मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने कंट्रोलरुम में तैनात स्टाफ के बारे जानकारी मांगी। उन्हें बताया गया कि तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है। इसके बाद उन्होंने वहां अंकित सभी टेंकरों का ब्योरा देखा।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि कंट्रोल रुम के माध्यम से जो भी शिकायतें अथवा टैंकर उपलब्ध कराने के लिए फोन आ रहे हैं उनके क्रमानुसार टैंकर भिजवाकर पेयजलापूर्ति सुचारु बनाये रखें। इस संबंध में संबंधित सुपरवाइजर एवं समस्त ट्रैक्टर चालकों को भी निर्देशित किया गया कि अंकित सभी स्थलों पर हर हाल में पेयजलापूर्ति समयार्न्तत टैकर भिजवा कर सुचारु की जाए। उपरोक्त के अतिरिक्त नगर आयुक्त ने टैंकर फिलिंग स्टेषन पर जाकर स्वयं टैंकर सप्लाई व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने निर्देशित किया कि टैकर भरते समय स्वच्छता पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी टैंकर चालकों को कड़े निर्देश दिये कि टैंकर संबंधित व्यक्ति से बात करके ही खाली कराया जाए। उन्होंने इस दौरान संबंधित कर्मचारियों से जानकारी कर शहर की जलापूर्ति के दृष्टिगत रॉ वाटर को लगातार चलाये जाने के निर्देश दिये जिससे शहर की पेयजलापूर्ति में आंशिक सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा रॉ वाटर इनलेट एवं फिल्टरहाउस का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने फिल्टर पर पेयजल की गुणवत्ता को भी जांचा। जो सही पाई गयी। उन्होंने प्लांट पर सौंदर्यीकरण कराये जाने के लिए निदेर्शित किया। उसके बाद नगर आयुक्त ने पेयजल समस्या के दृष्टिगत शहर में जलापूर्ति को सुचारु बनाये रखने को अधिकारियों को निदेर्शित किया कि शहर में टैंकरों से अधिकतम आपूर्ति सुचारु की जाएं। यमुना रॉ वाटर एवं पालडा बुलंदशहर से प्राप्त गंगाजल को शीघ्र आगरा को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर पेयजल आपूर्ति सुचारु की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *