आगरा, 10 जुलाई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार सुबह अधिकारियों के साथ खेरिया मोड़ पर भरे बरसाती पानी की निकासी कराई। इस दौरान उन्होंने अधिशाषी अभियंता आर के सिंह को यहां होने वाले जलभराव की समस्या के स्थाई निदान के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिये।
गत दिवस हुई भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के बाद की स्थिति को देखने के लिए नगरायुक्त सुबह ही भ्रमण पर निकल गये थे। सबसे पहले वे खेरिया मोड़ अजितनगर गेट पहुंचे। हालांकि गत दिवस ही ही यहां पर सक्षन मशीन आदि लगाकर नगर निगम कर्मियों ने जलभराव से लोगों को मुक्ति दिला दी थी लेकिन कुछ स्थानों से पूरी तरह से पानी नहीं निकल पाया था। इस पर उन्होंने अधिशाषाी अभियंता को निर्देशित किया कि वे यहां पर होने वाली जलभराव की समस्या का स्थाई हल ढूंढें जिससे लोगों को वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बवाग कंपनी के अधिकारियों को जगनेर रोड पर स्थित पुलियों की सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि अगरतिरंगा चौक के नीचे से जा रही पुलिया की सफाई में दिक्कत आ रही हो तो पुलियों के अंदर कैमरे डालकर अवरोधों को हटाया जाए।
इसके बाद वे एफसीआई गोदाम के पास निर्मार्णाधीन नाले का निरीक्षण करने गये। उन्होंने अधिकारियों को नाले का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर ठेकेदार ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उस पर पेनाल्टी लगाई जाए। उन्होंने मौके पर ही ठेकेदार को बुलाकर कर उससे पूछताछ की। ईदगाह के निकट रेलवे से समंवय बनाकर नाले पर पुलिया बनाने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिये। यहां पर गंदगी पाये जाने पर उन्होंने एसएफआई पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, बवाग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी भी थे।
