श्रीमती भगवती देवी जैन डिग्री कालेज में ग्रीष्म कालीन कोचिंग केम्प एक जून से

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। श्रीमती भगवती देवी जैन डिग्री कालेज में ग्रीष्म कालीन कोचिंग केम्प का शुभारंभ १ जून से किया जा रहा है। जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, स्केटिंग, ताइक्वांडो ,बैडमिंटन और हॉकी केम्प का आयोजन 1 से15 जून तक किया जायेगा।
श्रीमती भगवती देवी जैन डिग्री कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया केम्प सुबह 6 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा । जिसमें खिलाड़ियों को खेल तकनीकी की जानकारी कुशल और क्वालीफाइड कोच व ट्रैनर के द्वारा दी जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन 30 मई तक कोलेज में 11 बजे से 1.30 तक आकर करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 9837515225 ,98378 96550 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *