सांसद खेल स्पर्धा 2025: रेलवे ग्राउंड आगरा कैंट में क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन रोमांचक मुकाबले

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। सांसद खेल स्पर्धा 2025 के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर द्वारा आयोजित सांसद क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रेलवे ग्राउंड, आगरा कैंट में खेल प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस दौरान कुल तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला मुकाबला टाइटन क्रिकेट अकादमी बनाम अवंती इलेवन क्रिकेट क्लब पहले मैच में टाइटन क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 103 रन बनाए। टीम की ओर से आदित्य कुमार ने 14 रन का योगदान दिया। अवंती इलेवन की तरफ से सौरभ लखनिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवंती इलेवन की टीम 52 रन ही बना सकी। टीम की ओर से के.डी. ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए दिव्यांश चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें यह पुरस्कार किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र रावत द्वारा प्रदान किया गया।

दूसरा मुकाबला

बेसिक इलेवन बनाम इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब

दूसरे मैच में बेसिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। टीम की ओर से मोहित पांडेय ने 16 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे।लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट खोकर अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से गजेन्द्र ओझा ने 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। शानदार गेंदबाजी के लिए शिवा जादौन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 2 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए। यह पुरस्कार राजू लवानिया जी एवं राजीव जैन जी द्वारा प्रदान किया गया।

तीसरा मुकाबला

खेरागढ़ सुपर किंग्स बनाम स्प्लेंडिड 1

तीसरे मैच में खेरागढ़ सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। टीम की ओर से पाशा ठाकुर ने सर्वाधिक 25 रन की पारी खेली।
स्प्लेंडिड 11 की तरफ से अरविंद पाराशर और रतन ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्प्लेंडिड 11 की टीम 60 रन ही बना सकी। टीम की ओर से नीरज ने 20 रन बनाए। खेरागढ़ सुपर किंग्स की ओर से अभय राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि कुलदीप भगोर ने 2 विकेट झटके।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभय राणा को दिया गया, जिन्हें यह सम्मान भारतीय बॉक्सर आशीष कुमार जी एवं संदीप सिंह जी द्वारा प्रदान किया गया।
मैचों में अंपायर की भूमिका सुरेन्द्र सिंह, रवि कसान, विपिन सोलंकी और अजीत ने निभाई, जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग की जिम्मेदारी कौशल शर्मा ने संभाली।
आयोजन समिति से सतेंद्र यादव, जितेंद्र बघेल, योगेश उपाध्याय, राजेंद्र जलाल, धीरज शर्मा, सचिन गोयल सहित अनेक पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *