सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा में लगाया अब तक का सबसे बड़ा दिव्यांग सहायता शिविर

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 24 सितंबर  । फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने पिछले दिनों भारत सरकार के मंत्री वीरेंद्र खटिक  से मिलकर आगरा में अब तक का सबसे बड़ा दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित कराया । इसमें 374 लाभार्थियों को 506 दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए। इनका मूल्य 95 लाख 41000 है। बैटरी चालित 182, ट्राई साइकिल 158,बैसाखी 131 ,व्हीलचेयर11,छड़ी 21,रोलेटर 2,वोकर 1 उपकरण वितरित किए गये जो आगरा मैं सबसे बड़ी सख्या है ।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मॉर्य के द्वारा उपकरण का वितरण किये गये। एलिम्को संस्था के सहयोग से ओम साईं गार्डन ककुआ ग्वालियर रोड पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत 396 दिव्यांग भाई बहनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, ट्राई साइकिल, वैसाखी व व्हीलचेयर निशुल्क वितरण किए गए।

सांसद राजकुमार चाहर सांसद ने बताया कि जिन दिव्यांग भाई बहनों का जून और जुलाई में साक्षात्कार दिया था, उसमें उत्तीर्ण को निशुल्क उपकरण दिए गए। उन्होंने बताया कि अब तक दिव्यांग भाई बहनों को इन उपकरणों को प्राप्त करने के लिए कानपुर जाना पड़ता था। अब यह सुविधा आगरा में ही उपलब्ध हो गई है। इस तरह का शिविर हर माह लगाया जाएगा और अन्य मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी शिवर में दी कार्यक्रम में पूर्व विधायक काली चरण सुमन ,बरौली अहीर ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह, यशपाल राणा , सुरेंद्र चौधरी, दुर्गेश प्रधान ,जितेंद्र सिंह, गौरव प्रधान , एलिम्को के अधिकृत पदाधिकारी ,देवेंद्र सविता , सतीश कुशवाह ,मगन गोस्वामी ,की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *