सीएम योगी से मिलकर अपनी बात रखी सांसद चाहर ने, पुलिस ने एसओ जितेन्द्र को किया गिरफ्तार

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार
आगरा, 17 जनवरी। जगदीशपुरा क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जे का मामला खासा गरमाया हुआ है। दो दिन पूर्व इस प्रकरण में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मीडिया के सामने आए तो अगले दिन फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने भी अपनी बात रखी। आज बुधवार को सांसद चाहर ने लखनऊ पहुंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इधर पुलिस ने इस मामले में दोषी और फरार एसओ जितेंद्र कुमार को भी आज गिरफ्तार कर लिया।
बोदला में बैनारा फैक्ट्री के पास चार बीघा जमीन के विवाद में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का नाम आने पर उन्होंने विगत सोमवार को प्रेसवार्ता कर सांसद राजकुमार चाहर का नाम जमीन कब्जाने के विवाद से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा देहात में राजनैतिक जमीन तैयार कर रहा है इसलिए यह सब किया गया। उन्होंने इस सबके पीछे सैफई के सपा नेता मनोज यादव का हाथ बताया।

अगले दिन मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष फतेहपुरसीकरी से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने प्रेसवार्ता करके कहा कि वह चौकीदार रवि कुशवाहा को पहले से नहीं जानते हैं। जब निर्दोष चौकीदार को जेल भेजने की जानकारी हुई तो उसे न्याय दिलाने के लिए वह आगे आये। जमीन प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
जमीन प्रकरण के एक आरोपी तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी, बेटे धीरू चौधरी सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *