स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: श्रमदान और शपथ के साथ कारोबारियों ने किया श्रमदान
आगरा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम ने यमुना किनारे स्थित मोतीगंज मार्केट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ श्रमदान करते हुए सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
बाज़ार की स्वच्छता और निगम कार्यों में लगातार सहयोग के लिए मोतीगंज मार्केट को ‘बेस्ट सपोर्टिंग मार्केट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सहायक नगर आयुक्त ने अवार्ड एसोसिएशन पदाधिकारियों को सौंपते हुए स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए दुकानदारों और नागरिकों से निरंतर सहयोग की अपील की।
इसी कड़ी में भगवान टाकीज पर भी श्रमदान कर उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दुकानदारों के साथ नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
