राजामंडी स्टेशन पर सुबह हादसा, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालब की ट्रेन से कटकर मौत

Crime उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 05 नवंबर। शहर के प्रमुख लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालब की आज रविवार को सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ये हादसा राजामंडी रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब वे अपनी बेटी को छोड़ने के लिए गए थे। बताया गया है कि अचानक उनका पैर फिसला और वे ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।

लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालब का क्लीनिक आरबीएस कॉलेज के सामने हैं। पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भी उनकी ओपीडी चलती है। उनका आवास खंदारी क्षेत्र में है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों ही चिकित्सक हैं। डॉ. गालब ने उदयपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमएस की थी।

सुबह वे अपनी बेटी को छोड़ने के लिए राजा की मंड़ी रेलवे स्टेशन गए थे। यहां पर उनका पैर किसी चीज में उलझ गया और वे फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गए। जब तक वे संभलते तब तक ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। आगरा के तमाम चिकित्सक और उनके शुभचिंतक मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *