संभव दिवस में दो दर्जन से अधिक लोगों ने दर्ज कराईं शिकायतें

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। संभव दिवस में आज मंगलवार को 25 लोगों ने अपनी समस्याओें से अधिकारियों को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ज्यादातर शिकायतें अतिक्रमण से संबंधित थीं।
सेक्टर 12 के देश दीपक द्विवेदी ने कालोनी में किये गये अतिक्रमण हटवाने, कालोनी में पार्क और सड़क बनवाने की मांग की जबकि लोहिया नगर बल्केश्वर निवासी श्यामसुंदर ने गली के हिस्से को अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत की। वजीरपुरा निवासी अब्दुल हादी ने सफाई कराने की मांग की। कमला नगर की लाडो पत्नी सागर ,रामनगर अंबंडेकर मार्केट शाहगंज की दीपिका, कालिंदी पुरम ने अतिक्रमण की समस्या से अधिकारियों को अवगत करया। सुंदर सिंह जगनपुर बेला दयालबाग ने आई0जी0आर0एस0 पर की गई शिकायत पर गलत आख्या लगाये जाने की शिकायत की। राजन किशोर सिद्वार्थनगर ने पानी की समस्या से अवगत कराते हुए टैंकर से पानी की सप्लाई कराने की मांग की। शाहगंज के मोहम्मद अखलाक ने स्ट्रीट लाइट एवं गंदगी की समस्या से अवगत कराया। वैेष्णो विहार कालोनी शास्त्रीपुरम ने सरकारी जमीन पर अवैध रुप से चल रही डेयरी व भूसा स्टेर को हटवाये जाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान नगर स्वास्थ अधिकारी डा0 संजीव वर्मा, मुख्य अभियंता बी एल गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी डा0 अजय सिंह प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के अलावा जलकल अभियंता आदित्य कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *