ताजनगरी से रोजाना चार सौ ट्रक आलू भेजा जा रहा देश के विभिन्न प्रांतों में
एक से नौ जुलाई के मध्य मामूली गिरावट आयी है सब्जियों के बादशाह की कीमतों में
पूरे मंडल में 559 कोल्ड स्टोर हैं, जिनमें सर्वाधिक 301 ताजनगरी में
एल एस बघेल, आगरा 10 जुलाई। कई साल बाद आलू किसानों को अपनी फसल की अच्छी कीमत मिल रही है। इसका कारण है कि चार जुलाई तक एक चौथाई आलू की भी निकासी कोल्ड स्टोरों से नहीं हो पायी है। लगभग तीन चौथाई से अधिक आलू अभी तक आगरा मंडल के विभिन्न शीतगृहों में जमा है। किसानों को उम्मीद है कि अभी सब्जियों के बादशाह की कीमतों में और इजाफा होगा। हालांकि बताया जा रहा है कि एक से नौ जुलाई के मध्य आलू की कीमतों में मामूली गिरावट आयी है।
उपनिदेशक उद्यान धर्मपाल यादव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आगरा मंडल में 559 शीतगृह हैं। जिनमें से 301 कोल्ड स्टोर अकेली ताजनगरी में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर फिरोजाबाद जनपद का नाम आता है, जहां 156 कोल्ड स्टोर संचालित हैं। तीसरे स्थान पर मैनपुरी जनपद है, जहां 55 शीतगृह हैं। चौथे स्थान पर मथुरा जनपद का नाम आता है, जहां 47 कोल्ड स्टोर संचालित हैं। मंडल के इन कोल्ड स्टोरों की भंडारण क्षमता 5218083 मैट्रिक टन है। इस साल आलू का भंडारण कुछ कम हुआ है। इस क्षमता के अनुपात में 4607459 मैट्रिक टन आलू का भंडारण हुआ है। विगत चार जुलाई तक 1063701 मैट्रिक टन आलू की निकासी हुई है। जो कि कुल 23.09 प्रतिशत है। अभी 3543758.72 मैट्रिक टन आलू अभी तक आगरा मंडल के 559 कोल्ड स्टोरों में जमा है। ज्ञातव्य है कि जहां देश में उत्तर प्रदेश का नाम आलू उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान है, वहीं उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादक मंडलों में आगरा मंडल का भी महत्वपूर्ण स्थान है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल आलू उत्पादन में गिरावट
उपनिदेशक उद्यान धर्मपाल यादव का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल आगरा मंडल में आलू उत्पादन में कुछ गिरावट आयी है। जिसका कारण है कि कोल्ड स्टोर पूरी क्षमता से नहीं भरे जा सके हैं। अगले सीजन के लिये आलू के बीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
चार सौ ट्रक आलू की रोजाना निकासी
अकेली ताजनगरी से 400 ट्रक आलू की रोजाना निकासी हो रही है। जो कि देश के विभिन्न प्रांतों के विभिन्न शहरों में भेजा जा रहा है। वैसे यह निकासी कुछ कम है। उपनिदेशक का कहना है कि आलू निकासी 500 ट्रक प्रतिदिन होनी चाहिए। श्री यादव इस बात से खुश हैं कि इस साल आलू किसानों को सब्जियों के बादशाह आलू की कीमत अच्छी मिल रही है। हालांकि एक से नौ जुलाई के मध्य आलू की कीमतों में मामूली गिरावट बतायी जा रही है।
अच्छे आलू बीज के लिये प्रयास
आलू का उत्पादन आगरा मंडल में और अधिक बढ़ सके। इसके लिये अच्छे आलू बीज के लिये अभी से प्रयास किये जा रहे हैं। एक तरफ आगरा में भारत सरकार की मदद से अंतरराष्ट्रीय आलू उत्पादन केंद्र को जल्द शुरू कराये जाने के प्रयास चल रहे हैं। वहीं देश के विभिन्न प्रांतों से स्तरीय आलू बीज लाये जाने के प्रयास किये जा रहै हैं। जिससे आगरा ही नहीं, समूचे मंडल में आलू का उप्तादन और अधिक बढ़ाया जा सके।