चैन स्नेचिंग/ स्कूटी,साइकिल, साइकिल की चाबी,मोबाइल फोन, स्कूल बैग, पर्स, पैन,नाखून,दॉतों, हैयर बैण्ड व हैयर क्लिप का प्रयोग हथियार के रूप में करना सीखा व भारत माता की जय, जय हिन्द,जय नारी शक्ति व नारी हूँ कमजोर नहीं के उद्घोष के साथ शुरू हुआ प्रशिक्षण
आगरा, 24 सितंबर। 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अर्न्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा द्वारा हाथ और पैर के विभिन्न प्रयोग कराकर प्रशिक्षण दिया जिसमें उन्होने बालिकाओं को मार्शल आर्ट की सेल्फ- डिफेन्स तकनीक के तहत वार्मिगं अप एवं स्ट्रेचिंग की विशेष एक्सरसाइज के करवाकर पंच को मजबूती से कसकर हिट करना,सिंगल फेस पंच,फ्रन्ट चाप, ओपन फ्रन्ट चाप,साइड ब्लाक,अपर ब्लाक।
– विपरीप परिस्थिति में स्कूटी एवं साइकिल की चाबी,मोबाइल फोन, स्कूल बैग, पर्स,पैन,नाखून,दॉतों,हैयर बैण्ड व हैयर क्लिप का प्रयोग हथियार के रूप में करना सीखा।
प्रशिक्षु छात्राओं को प्रेरित करने हेतु प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक प्रदीप गौर ने पैर से लकड़ी के मज़बूत तख्ते को दोलियो चागी किक से तोड़कर सभी उपस्थित प्रशिक्षुओं को आश्चर्य चकित कर दिया,पवन मिश्रा व अक्षय विश्वकर्मा द्वारा प्रशिक्षण में अपना सहयोग दिया गया।
इससे पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीमती गीता सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकायें मौजूद रहीं।