ताज महोत्सव 2024 स्वर कला परीक्षण में 300 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 21 जनवरी। ताज महोत्सव 2024 के विभिन्न मंचों के लिए आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु द्विदिवसीय स्वर एवं कला प्रशिक्षण आज सूर सदन प्रेक्षाग्रह में संपन्न हुआ । इसमें 180 नृत्य कलाकार उद्घोषक और गायन प्रस्तुतियां हुईं ।जिनमें समूह नृत्य एकल नृत्य ,कथक नृत्य , काव्य पाठ,वादन , मिमिक्री एवं गायन की विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो दिन में कुल 300 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया।

निर्णायक मंडल में गायक सुधीर नारायण, आकाशवाणी के  मोहित कुमार एवं अनिंद्र बडी जैन डिग्री कॉलेज की सहायक प्रोफेसर मनीषा  संगीत अनुभाग डीआईजी कॉलेज आगरा की प्रोफेसर नीलू शर्मा ,राजेश पंडित थे ।संगत कलाकार थे कीबोर्ड पर कन्हैया लाल पांडे इक्टो पैड पर कयूम खान ,ढोलक पर संगम कुशवाहा ,तबले पर रुपेश मिश्रा और गिटार पर रफीक अहमद । संचालन किया सुशील सरित और नीरज कुमार एवं विक्रम शुक्ला ने। पर्यटन विभाग से वेद प्रकाश  ,राजवीर शर्मा, अनिल  और नागेंद्र ने व्यवस्था संभाली । पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा ने संयोजन किया।परीक्षण के परिणाम 12 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य उ प्र पर्यटन कार्यालय उत्तर प्रदेश 64 ताज रोड से प्राप्त किया जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *