आगरा। बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा के खेल निदेशक पुष्पेंद्र यादव की सूचनानुसार रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले एवं मून टीवी के तत्वावधान में दिनांक 1 से 09 नवम्बर 2015 तक शुरू हो रहे 19वें मून स्कूल ओलिंपिक खेलों की मशाल स्कूलों का भ्रमण करते हुए दिनांक 15 अक्टूबर 2025 बुधवार को बलूनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन खासपुर, दयालबाग पहुंची।स्कूल के खेल प्रांगण में 19वें मून स्कूल ओलिंपिक खेलों की मशाल का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बलूनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन की एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती वंदना घोष, कॉर्डिनेटर श्रुति नौटियाल, अमितेश नौटियाल इत्यादि ने आगरा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एवं 19वें मून स्कूल ओलिंपिक खेल के संयुक्त सचिव राहुल पालीवाल, मून टीवी निदेशक राजीव दीक्षित, प्रधान सम्पादक मनीष तिवारी, आयोजन समिति के संयुक्त संयोजक सोमेश दुबे और सदस्य, मनोज शर्मा, का तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया।खेलो के शुभंकर ‘गिल्लू’ विद्यार्थियों के बीच भ्रमण कर आकर्षण का केंद्र रहा।
वहीं राहुल पालीवाल जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आगामी माह में होने वाले 19वें मून स्कूल ओलिंपिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को आशीर्वाद दिया।एवं स्कूल प्रबंधन की और से सभी को आगामी माह में होने वाले 19वें मून स्कूल ओलिंपिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बलूनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन के कैंपस इंचार्ज भूपेंद्र सिंह , करन चौधरी एवं शारीरिक शिक्षक मोहित यादव, शालिनी सिंह, बबीता, राधिका, अमित, रोहित इत्यादि शामिल थे ।