वर्ल्ड चैंपियन महिला टीम इंडिया पर छप्पर फाड़ बरसा पैसा, सबसे बड़ी प्राइज मनी जीतकर रचा इतिहास… भांगड़ा करते हुए स्टेज पर जय शाह से ट्रॉफी लेने पहुंची हरमन प्रीत कौर…!

SPORTS दिल्ली/ NCR

World Cup Prize Money: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर छप्पर फाड़ बरसा पैसा, सबसे बड़ी प्राइज मनी जीतकर रचा इतिहास... भांगड़ा करते हुए स्टेज पर जय शाह से ट्रॉफी लेने पहुंची हरमन प्रीत कौर...!

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2025 जीतकर महिला क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम हमेशा हमेशा के लिए दर्ज करवा दिया. मगर सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी जीतकर भी भारतीय टीम ने इतिहास बना दिया

मुंबई। 2 नवंबर की तारीख एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गई। साढ़े 14 साल पहले मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में एमएस धोनी की कप्तानी में 2 अप्रैल को भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर सालों का इंतजार खत्म किया था. अब 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने ICC विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीतते हुए पहली बार चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन ही नहीं बनी, बल्कि वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली।
ठीक 8 साल पहले टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था. मगर इस बार अपनी ही जमीन पर अपने लोगों के बीच टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने का मौका था और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया. रविवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई।

 

World Cup Prize Money: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर छप्पर फाड़ बरसा पैसा, सबसे बड़ी प्राइज मनी जीतकर रचा इतिहास... भांगड़ा करते हुए स्टेज पर जय शाह से ट्रॉफी लेने पहुंची हरमन प्रीत कौर...!
टीम इंडिया पर छप्पर फाड़ पैसों की बारिश
इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही ICC के अध्यक्ष जय शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी और इसकी पहली विजेता ही टीम इंडिया बन गई. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बदले ICC की ओर से टीम इंडिया को 4.48 मिलियन डॉलर यानि करीब 40 करोड़ रुपये का इनाम मिला. ये महिला या पुरुष क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी है. इतना ही नहीं, हर टीम की तरह भारतीय टीम को पहले से तय ढाई लाख डॉलर यानि करीब 2.22 करोड़ रुपये भी मिलेंगे. इसके अलावा लीग स्टेज में हर मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 34,314 डॉलर भी मिलेंगे. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में 3 मैच जीते थे. इस तरह उसकी झोली करीब 92 लाख रुपये और आए।

हार के बावजूद साउथ अफ्रीका भी मालामाल
वहीं साउथ अफ्रीका खिताब जीतने से चूक गई लेकिन उसकी झोली में भी अब तक की सबसे बड़ी रनर-अप प्राइज मनी आई. अफ्रीकी टीम को दूसरे नंबर पर आने के बदले 2.24 मिलियन डॉलर यानि करीब 20 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा अफ्रीकी टीम को भी पहले से तय 2.22 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं अफ्रीकी टीम ने लीग स्टेज में 5 मैच जीते थे और इसलिए उसे हर मैच के 34,314 डॉलर के हिसाब से 1.5 करोड़ से ज्यादा रुपये भी दिए जाएंगे।

भांगड़ा करते हुए वायरल हुई हरमन प्रीत
जीत के बाद टीम इंडिया में जश्न का माहौल था, जो ट्रॉफी उठाने तक चला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर जब जय शाह से ट्रॉफी लेने पहुंची तो उन्होंने स्टेज पर भांगड़ा करके दिखाया। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में हरमनप्रीत कौर जैसे ही स्टेज पर चढ़ी तो उन्होंने अपनी खुशी भांगड़ा कर जाहिर की। वह जय शाह तक डांस करते हुए पहुंची। इस दौरान उन्होंने जय शाह के पैर छूने की भी कोशिश की, मगर उन्हें मना कर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *