विधायक खेल स्पर्धा,एत्मादपुरः लंबी कूद में अमन सिकरवार ने बाजी मारी

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। एत्मादपुर स्थित मेज़र ध्यानचंद स्टेडियम, (डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़िज़िकल एजुकेशन छलेसर कैम्पस,डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय) के मैदान पर पर  आयोजित किए जा रहे “प्रथम  विधायक खेल स्पर्धा,एत्मादपुर” में दूसरे दिन सभी 11 खेल स्पर्धाओं के मुक़ाबले शुरू हुए । विधायक एत्मादपुर डॉ धर्मपाल सिंह  एवं एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान आरएसओ संजय शर्मा, विवि  खेल निदेशक डॉ अखिलेश चंद सक्सेना, डॉ राम निवास मुद्गल,मनवीर सिंह चौहान,वरुण कुमार, दिनेश चंद्र,हरी शंकर, महेश फौजदार, डॉ रीनेश मित्तल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, पंकज कश्यप,राम प्रकाश यादव,गोविंद सिंह,ललित पाराशर,मनोज मुद्गल,रवि प्रकाश, भोला राम,शिखा झिगरान, पवन सिंह,भानु प्रताप सिंह,कविता झिगरान,शशी प्रभा कर्दम,दीपा अग्रवाल,डॉ नरेंद्र पाल सिंह,डॉ रवि शंकर वर्मा,डॉ सिंधुजा चौहान, स्वदेश बघेल व उरदेव सिंह तोमर आदि ने व्यवस्थाओं मे अपना सहयोग एवं अहम योगदान प्रदान किया।

उक्त प्रतियोगिता में पूरे एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के लगभग 4000 से अधिक खिलाड़ी सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर (बालक,बालिका)वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं,साथ ही खेल अधिकारी, प्रशिक्षक एवं निर्णायक भी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें 11 विभिन्न खेल स्पर्धाएं खेली जा रही हैं के परिणाम
इस प्रकार हैं:-

विशेष:-
रविवार को प्रातः 9 बजे से एत्मादपुर स्थित मेज़र ध्यानचंद स्टेडियम, (डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़िज़िकल एजुकेशन छलेसर कैम्पस,डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय) के मैदान पर एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल,खो-खो, वॉलीबॉल,वेट लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग व रस्सा कसी स्पर्धाएं खेली जाएंगी।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए। उनके पीछे चल रहे  ताईक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा।

एथलेटिक्स परिणाम:-
बालक
सीनियर लम्बी कूद:-
अमन सिकरवार,प्रथम
हरेशकुमार,द्वितीय,
शीशपाल,तृतीय ।

बालिका:-
सब जूनियर 100 मी :-
मंजेश पाल ,प्रथम
ललिता पाल ,द्वितीय
तमन्ना पाल,तृतीय ।
बालक :-

सब जूनियर 100 मी :-
देवेश कुमार ,प्रथम
रितिक,द्वितीय
विशेष गौतम ,तृतीय ।
बालिका:-
जूनियर 100 मी:-
शिवानी यादव ,प्रथम
रौनक चौहान ,द्वितीय
निशि गन्धा,तृतीय ।

सीनियर 100 मी :-
अंशु, प्रथम
अशोक,द्वितीय
शिशुपाल तृतीय ।

वॉलीबॉल परिणाम:-

सब जूनियर बालक:-
पहले मैच में अमर विहार कॉलोनी,एत्मादपुर ने राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज को 25-07,25-07 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

दूसरे मैच में चिरौली,एत्मादपुर ने धौर्रा को 25-17,25-17 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

तीसरे मैच में नवलपुर ने सेमरा को 25-14 ,25-15 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

सब जूनियर बालिका:-
पहले मैच में पूर्व माध्यमिक विद्यालय,रहनकला ने राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज को 15-12,15-04से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

खो -खो परिणाम:-

सब जूनियर बालिका:-
पहले मैच में कंपोजिट ,खण्डौली ने राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज,बरहन को 4-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

दूसरे मैच में उच्च प्रा नया बाँस, ने जनता इण्टर कालेज एत्मादपुर को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

तीसरे मैच में रहनकला ने सेण्ट काजल पब्लिक स्कूल को 16-01 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

चौथे मैच में यू पी एस,गोहला ने सरस्वती कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल को 09-06 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

पांचवे मैच में सन फ्लावर ने उच्च प्रा स्कूल को 05-01 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

छठवें मैच में खेड़ा हाजीपुर ने नगला भवानी को 04-02से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।
सातवें मैच में खेड़ा यू पी एस,डिग्रोली ने चौ लक्ष्मण सिंह ई का को 03-01 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

सब जूनियर बालक :-
पहले मैच में यू पी एस,गोहेला ने सन फ्लावर को सडन डेथ से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

कबड्डी परिणाम:-
जूनियर बालक :-
पहले मैच में दान कुवरी ने , खण्डौली को 23-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

दूसरे मैच में बजरंग क्लब ने टी एन पी एस को 14-06 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

जूनियर बालिका:-
विमला देवी ई का ने , सन फ्लावर को 19-16 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

सब जूनियर बालिका:-
कंपोज़िट स्कूल खेड़ा हाजीपुर ने , कंपोज़िट स्कूल नगला भवानी को 44-05 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।

अभी तक के परिणाम:-
समाचार लिखे जाने तक मुक़ाबले जारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *