जगनेर रोड पर चालान काटने पर हुई मारपीट के मामले में विधायक ने कराया समझौता

State's उत्तर प्रदेश

आगरा। जगनेर रोड पर प्लास्टिक के गिलासों में शराब पिलाते हुए गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई से आक्रोशित दुकानदारों और नगर निगम कर्मियों में आज शनिवार को विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाह के निवास पर समझौता हो गया।  दोनों ही पक्ष मुकदमा वापस लेने पर राजी हो गये।ज्ञातव्य है कि विगत दिवस जगनेर रोड पर स्थित शराब के ठेके के पास स्थित नत्थी मिष्ठान भंडार नाम से संचालित कैंटीन में प्लास्टिक के गिलासों में लोगों को शराब पिलाई  का आरोप लगाकर नगर निगम के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी थी। जिसमें दुकानदार के दो बेटे नीरज व एक अन्य घायल हो गये।इनमें  से एक की हालत गंभीर है। वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है। घायल विधायकभगवान सिंह कुशवाह के चचेरे भाई हैं।

कल रात पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर सांसद राजकुमार चाहर, मेयर हेमलता दिवाकर, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, भाजपा नेता पवन कुशवाह के अलावा नगरआयुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ बैठक हुई। जिसमें सहमति बनी कि दोनों ही पक्ष अपना मुकदमा वापस लेंगे। उधर नगरनिगम कर्मियों ने आज सुबह विधायक भगवान सिंह कुशवाह के आवास पर प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी थी। इसको लेकर पुलिस और पीएसी के अलावा फायरब्रिगेड की दमकल भी तैनात कर दी गयी थी। जिससे कोई बवाल खड़ा न हो। उधर अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार,  जेड एस ओ महेन्द्र सिंह, राजीव बालियान आज सुबह ही जगनेर रोड स्थित विधायक भगवान सिंह कुशवाह के आवास पर पहुंच गये थे। वहां दोनों ही पक्षों के मध्य विधायक कुशवाह ने लिखित में समझौता कराया। बाकायदा समझौते की भाषा कोपढ़कर सुनाया गया। क्षेत्रीय एसएफआई प्रदीप गौतम ने क्षमा याचना की। वादी प्रतिवादी गले मिले। विधायक के अलावा भाजपा नेता पवन कुशवाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट नेत्रपाल सिंह को माला पहनाई गयी। इसके बाद दुकानदार पक्ष के नीरज  ने एसएफआई प्रदीप गौतम को माला पहनाई। इस अवसर पर विधायक आवास पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने विधायक भगवान सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये। मिष्ठान वितरण किया गया।

वहां से नगर निगम के अधिकारी और विधायक आदि अस्पताल में भर्ती दुकानदार को देखने गये। भाजपा नेता पवन कुशवाह ने कहा कि दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। हालांकि विधायक कुशवाह ने दया भाव दिखाते हुये  कहा कि किसी गरीब की नौकरी तो नहीं जानी चाहिये लेकिन उनको सख्त हिदायत जरूर दी जाए। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज भी वहीं मौजूद थे। उन्हें समझौते की प्रति सौंप दी। उन्होंने कहा कि समझौते में कुछ गवाहों के हस्ताक्षर भी करा दिये जाएं। समझौते के तुरंत बाद ही सफाई कर्मियों ने कार्य प्रारंभ कर दिया। विशेषकर खेरिया मौड़ के सफाई कर्मचारियों ने घटना वाले दिन से ही सफाई कार्य बंद कर दिया था। जो आज से विधिवत प्रारंभ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *