आगरा, 31 जुलाई। विधायक चौ. बाबूलाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा को तत्काल जनपद आगरा से हटाते हुए इनके एवं इनके साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त अन्य कर्मचारियों के कार्यों की उच्च स्तरीय जाँच करा कर दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से अनुरोध किया है।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर पुत्र स्व०जुगेन्द्र सिंह चाहर निवासी रोहता बाग पोस्ट रोहता जिला आगरा के प्रार्थना पत्र पर विधायक ने यह संस्तुति की है। उन्होंने कहा है कि किसान नेता द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद आगरा में पदस्थ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौंड द्वारा शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएँ की हुई हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग में करोडों रूपए की अवैध वसूली कर निलम्बन बहाली की गयीं हैं, फर्जी नियुक्तिया की गयीं हैं। जिससे सरकार को निलम्बन बहाली से करोड़ो रूपए के राजस्व की हानि हो रही है। उपरोक्त के अतिरिक्त उनके द्वारा विद्यालयो में किताब वितरण के टैण्डरों में भी लाखों रूपए का घोटाला किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के भ्रष्टाचार की शिकायतों से उच्च अधिकारी भली-भाँति परिचित हैं, परन्तु उनके विरूद्ध अभी तक कोई किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि बीएसए केखिलाफ किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने स्थानीय स्तर पर सीडीओ और जिलाधिकारी से भी शिकायत कीहै। इस पर उनके विरुद्ध सीडीओ द्वारा जांच की गयी है। जिसमें उन्होंने भी बीएसए के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की है।