आगरा, 6 सितंबर। श्रीकेदारनाथ सक्सेरिया गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित जनपद स्तरीय कला उत्सव में मुरारीलाल खत्री गर्ल्स इंटर कालेज का शानदार प्रदर्शन रहा। इस विद्यालय ने पांच विधाओं में शीर्ष तीन टीमों में अपना स्थान बनाया। जिनमें नोटंकी में प्रथम, स्वर वादन में प्रथम, मूर्ति कला में सैकंड, नाटक में तृतीय, ढोलक वाद्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुरारीलाल खत्री गर्ल्स इंटर कालेज की मुस्कान की वादन में प्रथम, अनौखी धाकड़ अनवद्य वादन में तृतीय , नौटंकी में प्रियांशी की प्रथम रहीं। मूर्तिकला में इसी विद्यालय की कशिश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। नाटक में तृतीय स्थान इसी विद्यालय की छात्राओं को मिला। विद्यालय की शिक्षिका अर्चना राणा, रेनू दत्ता, रीता यादव, प्रियंका गयी थीं। लोक नृत्य में बीडी जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उदघाटन एसोसिएट डीआईओएस ने किया। जबकि संचालन रत्नमुनि जैन के प्रधानाचार्य अनिल वशिष्ठ , दानकुंवरि आंवलखेड़ा की ममता शर्मा और पायल जैन ने किया। कला उत्सव में जिले के कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जौय हैरिस कन्या इंटर कालेज की शिक्षका निर्मला सोनी भी अपने विद्यालय की छात्राओं को लेकर कला उत्सव में गयीं।