आगरा-31.01.2025/आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मिशन प्रेरणा फेस-2 निपुण भारत मिशन एवं मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन परिषदीय विद्यालयों में चल रही योजनाएं यथा- निपुण भारत मिशन, कायाकल्प योजना, आधार कार्ड योजना, डी0बी0टी0 सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए गए । एन०जी०ओ० एवं समाजसेवियों के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में सी.एस.आर. फण्ड के तहत उनसे समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्य करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अन्तर्गत गरीब बच्चो का गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों मे निःशुल्क प्रवेश कराये जाने के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गई। विद्यालयो से आने वाली डिमांड हेतु ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित कर सत्यापन कराये जाने एवं उसके उपरान्त जिला स्तर पर कमेटी गठित कर सत्यापन रिपोर्ट की पुनः जांच कराते हुए कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त पी०एम० श्री विद्यालयों में चल रही योजनाओं को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए ।
