जगनेर रोड से पूरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

Crime उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 8 जनवरी। थाना कागारौल के अंतर्गत जगनेर-आगरा रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम को रविवार रात बदमाश उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 30 लाख रुपये कैश था। आज सोमवार की सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर बैंक अधिकारी, पुलिस की टीम पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश एटीएम को पिकअप गाड़ी में लादकर ले जाते दिख रहे हैं।
जगनेर-आगरा रोड पर रामनिवास रावत के मकान में भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच है। नीचे बैंक है और ऊपर मकान मालिक रहते हैं। बैंक के बाहर दुकान में एटीएम मशीन लगी थी। रविवार रात को घना कोहरा था। बताया गया है कि कोहरे का फायदा उठाकर चोर रात में एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए। बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ नहीं ले जा सके। पुलिस ने बैंक कर्मियों की मदद से सीसीटीवी फुटेज चेक किए, इसमें रात करीब पौने तीन बजे बदमाश आते दिखाई दिए। एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि बदमाश पिकअप गाड़ी में एटीएम ले गए हैं। उनको पकड़ने के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगा दी गई हैं।

मकान मालिक रामनिवास ने पुलिस को बताया, रविवार रात तीन बजे परिवार के लोगों को नीचे खटपट की आवाज लगी। आशंका होने पर उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन उनके पास हथियार होने की आशंका से परिवार बाहर नहीं आया। रावत ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दो मिनट में पहुंच भी गई, तब तक बदमाश एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में लाद कर भाग चुके थे।सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नाकाबंदी कर चेकिंग कराई। तब तक बदमाश पकड़ से दूर जा चुके थे। आशंका है कि बदमाश एटीएम को लूटकर राजस्थान की ओर भाग निकले। पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *