राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन मनोहर लाल ने अटल आवासीय विद्यालय कौरई का किया निरीक्षण, वृक्षारोपण कर बच्चों को पढ़ाया तथा साथ किया भोजन,

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

विद्यालय भवन में छत के पानी निकास तथा अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

 बच्चों को अच्छे नागरिक बनने तथा मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने के लिए किया प्रेरित

आगरा.19 सितंबर। मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी),  राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उoप्रo सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय, कौरई का निरीक्षण किया तथा वृक्षारोपण कर बच्चों की कक्षा में पढ़ाया तथा उनके साथ बैठकर भोजन किया। आगरा मंडल में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड व श्रम विभाग उ.प्र. द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है, जिसका 23 सितंबर 2023 को मा. पीएम मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा वर्चुअल लोकार्पण, मंडल के सभी मा. मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति में किया जाएगा।
उक्त आवासीय विद्यालय का आज निरीक्षण किया गया, तथा कुछ निर्माण कार्य अपूर्ण पाए जाने, बिखरी पड़ी निर्माण सामग्री हटाने, खेल मैदान का समुचित समतलीकरण करने, छत के पानी निकास हेतु नाली धरातल से ऊपर होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा पर्याप्त वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया।आवासीय विद्यालय में चल रही कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा स्वयं किताब लेकर बच्चों को पढ़ाया, उन्होंने बच्चों को विद्यालय में दी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा भोजन में दी जाने वाली सामग्री तथा दिनचर्या के बारे में पूछा, मा. मंत्री जी ने बच्चों से गिनती, पहाड़े तथा संस्कृत श्लोक सुने, तथा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पूछे, बच्चे भी मा. मंत्रीजी के साथ सहज नजर आए, मा. मंत्री जी ने बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया तथा भोजन गुणवत्ता को ठीक बताया, मा. मंत्री जी ने बच्चों से अपने अभिभावकों के सपने साकार करने, मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने तथा अच्छे नागरिक बनने को प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता वशिष्ठ को बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं को कराने, समय समय पर टूर पर ले जाने तथा उपस्थित शिक्षकों से अपने कार्य को ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा से करने के निर्देश दिए। मा. मंत्री जी ने बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि कुल 80 बच्चों को प्रथम सत्र में टैस्ट के आधार पर प्रवेश मिला है तथा 03 बच्चे बीमार पड़ जाने से घर गए हैं, बीमार बच्चों के अभिभावकों के संपर्क में रहने ठीक होते ही बच्चों की शिक्षा सुचारू कराने के निर्देश दिए। विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
निरीक्षण के समय उप श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी, जिला सेवायोजन अधिकारी  चंद्रचूड़ दुबे, विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता वशिष्ठ सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *