आगरा, 20 मार्च। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 20 से 21 मार्च, 2023 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में जिला स्तरीय ओपन महिला एक्लेटिक्स, कबड्डी, हाकी, ताइक्वाण्डो की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी घिल्डियाल अन्तरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स जज का आरएसओ सुनील चन्द्र ने पुष्प भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी खेलों की महिला खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सचिव आगरा हाकी संजय गौतम, क्रीडाधिकारी एटा श्रीमतीसविता श्रीवास्तव , कल्पना चौधरी, श्रीमती सुमन, मनीष कुमार वर्मा, योगेश कुमार वर्मा, मो. खलील , सागर उपाध्याय , डा० जयशंकर यादव, वीरेंद्र सिंह, रघुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय महिला हाकी प्रतियोगिता के परिणामः पहले दिन आज प्रतियोगिता में कुल 07 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता नाकआउट आधार पर खेली जा रही है। पहले मैच में मिल्टन स्कूल ने बी. डी. जैन को 5-0 से पराजित किया। आज के दूसरे मैच में क्यून टावर ने माडर्न पब्लिक स्कूल को 7-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में क्यून टावर ने बी. डी. जैन पीजी कालेज को 3-2 से पराजित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रशान्त कुमार, शाहिद अली, अनिल रहे।
जिला स्तरीय महिला ताईक्वांडो में 37 से 44 किग्रा भारवर्ग में शिवानी पहले, वैष्णवी दूसरे और ओजस्वी, अनुश्री ने तीसरा स्थान पाया। 29 से 37 किग्रा में अनीता प्रथम, अनुराधा द्वितीय, पल्लवी, रितिका तृतीय रहीं। 51 से 55 किग्रा में ज्योति प्रथम, रिद्धिमा द्वितीय, प्राची तृतीय स्थान पर रही।