कैमरों की केबिल क्षतिग्रस्त करने पर मेट्रो रेल कारपोरेशन पर बीस लाख का जुर्माना

Press Release उत्तर प्रदेश

— कार्य के दौरान तारघर और प्रतापपुरा चौराहे पर कैमरों की केबिलें की क्षतिग्रस्त
—- कैमरों के न चलने के कारण डाटा आदान प्रदान का कार्य ठप हुआ

आगरा। कार्य के दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा लगाये गये कैमरों की केबिलें क्षतिग्रस्त करने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी ने मेट्रो रेल कारपोरेशन पर बीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से ताजनगरी के विभिन्न स्थानों पर चार सौ से अधिक कैमरे लगाये गये हैं जो पूरे शहर की गतिविधि पर हर पल नजर रखते हैं। मेट्रो रेल कारपोरेशन शहर में अपना नेटवर्क स्थापित करने के लिए तमाम स्थानों ंपर काम करा रहा है।
विगत दिनों योजना को विस्तार देते समय कारपोरेशन के द्वारा तारघर और प्रतापपुरा आई0टी0एम0एस0 चौराहों पर स्मार्ट सिटी की कार्यदायी फर्म सिनर्जी टैलीमेटिक्स प्रा0 लि0 द्वारा स्थापित कैमरों की केबिल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसकी शिकायत कार्यदायी संस्था ने स्मार्ट सिटी प्रशासन को दी थी। कहा गया था कि कैमरों की केबिल के क्षतिग्रस्त होने से तमाम डाटा का आदान प्रदान पूर्ण रुप से ठप हो गया है।
क्षतिग्रस्त केबिलों को पुनः स्थापित करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रशासन की ओर से पत्र भी लिखा गया इसके बावजूद मेट्रो कारपोरेशन की ओर से इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। केबिल क्षतिग्रस्त करने के बीस दिन बाद भी उन्हें रीस्टोर न कराने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी अंकित खंडेलवाल ने मेट्रो रेल कारपोरेशन पर प्रति जंक्शन दस लाख रुपये यानि दो जंक्शन क्षतिग्रस्त करने बीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर -2 उ0प्र0 लखनउ मेट्रो रेल कारपोरेशन लि0 को भी पत्र भेजकर अवगत कराते हुए जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी के खाते में जुर्माना राशि जमा कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *