मौसम विभाग द्वारा कोहरा के प्रभाव पर आधारित पूर्वानुमान एवं चेतावनी जारी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा-18.11.2024/जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार 18 नवंबर 2024 से 19 नवंबर 2024 के मध्य अन्य जनपदों के साथ साथ जनपद आगरा में देर रात्रि/बहुत सुबह के समय कहीं- कहीं पर घना कोहरा छाने की सम्भावना है। उक्त मौसम की स्थिति में निमांकित दुष्प्रभाव पड़ने की सम्भावना हैं:-
* ड्राइविंग करने में कठिनाई
* सड़क यातायात टकराव की संभावना
* हवाईअड्डों पर दृश्यता न्यूनतम होने से विमानों की लैंडिंग/टेकऑफ पर असर पड़ सकता है
* फेफड़ों से संबंधित स्वास्थ्य पर प्रभावः घने कोहरे में सूक्ष्म कण और अन्य प्रदूषक तत्व होते हैं और यदि यह उजागर होते हैं तो यह फेफड़ों में जमा हो जाते हैं, जिससे वे अवरुद्ध हो जाते हैं और उनकी कार्यात्मक क्षमता कम हो जाती है, जिससे घबराहट खांसी और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ जाती है।
* आंखों में जलन का कारणः घने कोहरे में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण होते हैं और हवा में ये प्रदूषक तत्व उजागर होते हैं तो आंखों की झल्लियो में जलन पैदा कर सकते हैं, जिससे विभिन्न संक्रमण हो सकते हैं, जिससे आंख में लालिमा या सूजन हो सकती हैं

सुझाव:-
* वाहन चलाते समय या किसी परिवहन माध्यम से बाहर निकलते समय सावधान रहे।
* वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें।
* अपनी यात्रा के किसी भी पुनर्निर्धारण के लिए एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन से संपर्क में रहें।
* जब तक आपात्कालीन स्थिति न हो तब तक बाहर निकलने से बचे और चेहरे को ढक कर रखें।
* ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यो में उपयोग में आनें वाली ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछें रेडियम की पीली पटटी लगवाये, जिससे कि कोहरें के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *