स्वच्छ शहर जोड़ी पहल में मेंटर सिटी बनकर देश का नेतृत्व कर रहा आगरा
आगरा। शहर में जल संरक्षण और सतत शहरी प्रबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से उपचारित जल के पुन: उपयोग पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन स्मार्ट सिटी सभागार में किया गया। यह कार्यशाला सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट एवं नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यूएलबी की तकनीकी और प्रबंधकीय क्षमताओं को बढ़ाना था, ताकि वे जल शोधन, पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग को प्रभावी रूप से लागू कर सकें। विशेषज्ञों ने बताया कि उपचारित जल का उपयोग जल संकट को कम करने के साथ पर्यावरणीय स्थिरता और संसाधन दक्षता को बढ़ावा देने में अत्यंत सहायक है।
—स्वच्छ शहर जोड़ी पहल में आगरा की भूमिका सराहनीय—–
कार्यशाला के दौरान यह उल्लेख किया गया कि स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के तहत आगरा को देश में मेंटर सिटी के रूप में चयनित किया गया है। इस पहल के अंतर्गत आगरा अपने पार्टनर नगर निकायों (मेंटी सिटी क्रमशः पिनाहट, किरावली और रानियां) को तकनीकी और प्रशासनिक मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में आगरा के प्रयासों, नवाचारों और सफल मॉडलों की विस्तृत प्रस्तुति भी दी गई जिसे प्रतिभागियों ने सीखने योग्य और अनुकरणीय बताया।
—सतत जल प्रबंधन में नए कीर्तिमान की ओर—-
नगर निगम आगरा की ओर से पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में उपचारित जल का उपयोग लगातार बढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में इसका उपयोग औद्योगिक संस्थानों , पार्कों एवं हरित क्षेत्र सिंचाई में, निर्माण कार्यों में
झीलों एवं जलाशयों के पुनर्जीवन में
किया जा रहा है, जिससे पेयजल पर दबाव कम हुआ है और जल संरक्षण को नई दिशा मिली है।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने आगरा के मॉडल को लचीले, संसाधन-सक्षम और भविष्य उन्मुख शहरी प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। तीव्र शहरीकरण की चुनौतियों के बीच आगरा का यह मॉडल अन्य शहरों के लिए प्रेरक बताया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि देश को कचरा प्रबंधन की तरह जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा।
–कार्यशाला में ये रहे उपस्थित—-
ज्योति प्रसाद दधीच एवं उमरा अनीस सेंटर फार साइंस एंड एनवायरनमेंट ,नगर निगम आगरा के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, सह प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन सुदेश यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर के.के. पांडेय
,जलकल सचिव अनिरुद्ध कुमार भारती,मेट्रो रेल परियोजना के धीरज कुमार ,यूपी जल निगम के सहायक अभियंता विजय कुमार एवं मोहम्मद रजा, वन विभाग के शुभम सक्सेना,भूगर्भ जल विभाग एवं माइनर इरिगेशन के अधिकारी,नगर पंचायत किरावली एवं पिनाहट के अधिशासी अधिकारी, वबाग के प्रभाकर शर्मा और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डाटा आफीसर सौरभ अग्रवाल
