आगरा। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ताजनगरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों—ताजमहल, लालकिला, अकबर का मकबरा और एत्माद-उद-दौला सहित अन्य स्मारकों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम और स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए इस अभियान में पर्यटन स्थलों को साफ-सुथरा रखने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस मौके पर रंग-बिरंगी रंगोलियों से स्वच्छता का संदेश दिया गया, जिसने भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की झलक भी पेश की। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई तथा उनसे अपील की गई कि वे स्मारकों की खूबसूरती और विरासत को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।
नगर निगम अधिकारियों का कहना था कि ताजनगरी में प्रतिदिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसे में स्वच्छता न सिर्फ पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है बल्कि आगरा की अंतरराष्ट्रीय छवि से भी जुड़ी हुई है। अभियान के दौरान स्मारकों के आसपास की सड़कों, उद्यानों और पैदल मार्गों की विशेष सफाई की गई। वहीं, पर्यटकों को ‘स्वच्छता ही सेवा है’ का संदेश देते हुए उनसे भी इसमें सहयोग की अपील की गई।
