
आगरा। नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से छत्ता ज़ोन के वार्ड नंबर 92 अंतर्गत मनकामेश्वर मंदिर परिसर में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जेड.एस.ओ आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम की आई.ई.सी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय पार्षद अनुज शर्मा की सक्रिय सहभागिता रही।
अभियान के दौरान रावतपाड़ा स्थित लड्डू गोपाल–राधा रानी मंदिर के बाहर आकर्षक और रंग-बिरंगी रंगोली बनाई गई। रंगोली के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता, साफ-सफाई और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। मंदिर परिसर में आने-जाने वाले लोगों ने रंगोली की सराहना की और स्वच्छता अभियान के उद्देश्य को समझते हुए सहयोग का आश्वासन भी दिया।
नगर निगम की टीम ने उपस्थित लोगों को यह भी बताया कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालने, गीले और सूखे कचरे को अलग रखने तथा प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की अपील की गई। पार्षद अनुज शर्मा ने कहा कि इस तरह के रचनात्मक प्रयासों से लोगों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में मदद मिलती है।
अभियान के अंत में नगर निगम अधिकारियों और टीम सदस्यों ने नियमित रूप से ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया, ताकि आगरा को स्वच्छ और आदर्श शहर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा सकें।
