मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी योजना ‘प्रेरणा’ लॉन्च, महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी नैपकिन के बारे में जागरूकता के साथ महिलाओं की आय में बढोत्तरी है उद्देश्य

Press Release उत्तर प्रदेश

सामाजिक उद्देश्यों के लिए समर्पित आकांक्षा समिति आगरा के 35 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि डाॅ रश्मि सिंह , अध्यक्षा आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में हुआ आयोजित

आगरा.06.10.2024. सामाजिक उद्देश्यों के लिए समर्पित आकांक्षा समिति आगरा के इस वर्ष 35 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आकांक्षा समिति आगरा द्वारा फतेहाबाद रोड़ स्थित होटल जेपी पैलेस में 35वीं वर्षगांठ सामारोह का आयोजन किया गया। सामारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा डाॅ रश्मि सिंह, आकांक्षा समिति आगरा अध्यक्षा एवं मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी , समिति उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता पाटिल बंगारी  द्वारा दीप प्रज्वलन कर सामारोह का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सरस्वती वंदना की प्रस्तुति हुई। सामारोह में पधारे सभी अतिथियों का आकांक्षा समिति आगरा, उपाध्यक्षा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।स्वागत अभिभाषण के दौरान सामारोह में आये सभी का स्वागत करते हुए आकांक्षा समिति आगरा, उपाध्यक्षा द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का जीवन परिचय एवं उनके द्वारा आकांक्षा समिति आगरा, के लिए किये गये कार्यों एवं प्रयासों से उपस्थित अन्य सदस्यों को रू-ब-रू कराया गया।

मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश अध्यक्षा डाॅ रश्मि सिंह  (आईएएस) ने अपने सम्बोधन में आकांक्षा समिति आगरा की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस तरह के लोग संस्था से जुडे है और जो लीडरशिप मिली है उसके कारण आकांक्षा आगरा नये-नये आयामों को छू रहा है, जो कि बहुत ही चैलेंजिंग है। मुझे आशा ही नहीं है विश्वास है कि संस्था आगे भी इसी उत्साह से कार्य करती रहेगी। आकांक्षा आगरा ने खुद को मजबूत रूप से स्थापित करने के लिए आज अच्छी योजनाएं शुरू की है जिससे अन्य जिलों में संचालित समितियां को भी प्रोत्साहन करने की जरूरत है। पूरे प्रदेश में आकांक्षा आगरा ने खुद को एक मॉडल आकांक्षा समिति के रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने आकांक्षा आगरा से अपेक्षा जताई कि 2 अक्टूबर से शुरू की गई जीरो पॉवर्टी अभियान को भी शामिल करते हुए अति पिछड़े व गरीब परिवार को भी संबल और सशक्त बनाने की दिशा में अपना योगदान दे। उन्होंने आवाहन कि इस नवरात्र के अवसर पर ये संकल्प ले कि हम सभी महिलाओं और किशोरियों के उत्थान, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में हमेशा तत्पर और कार्यरत रहेगें।

आकांक्षा समिति आगरा की अध्यक्षा श्रीमती रितु माहेश्वरी  ने अपने उद्बोधन में आकांक्षा समिति के उद्देश्य और अभियान से रूबरू कराया। समिति की स्थापना से 35 साल के सफ़र में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रूप में अपना विशेष योगदान देकर आकांक्षा आगरा को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले समारोह में मौजूद सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार जताया। महोदया ने समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण, साक्षरता, स्वच्छता, मासिक धर्म स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जीवन कौशल विकास इत्यादि में समय-समय पर चलाये गये जागरूक अभियान और प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। आकांक्षा आगरा द्वारा चलाए गए मुस्कान अभियान के तहत कॉविड काल में अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों की आर्थिक रूप से मदद की गयी। सरकारी योजनाओं जैसे ‘मिशन शक्ति’, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के माध्यम से भी महिलाओं और युवतियों के हित में काम किये गए। मण्डलायुक्त महोदया द्वारा समिति द्वारा भविष्य में शुरू की जाने वाली योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

सामारोह में आकांक्षा समिति आगरा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये अनूठे कार्य व योगदान से जुड़े पिछले 35 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को वीडियो प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दिखाया गया।आकांक्षा आगरा की 35 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को समेटे हुए एक कॉफी टेबल बुक मुख्य अतिथि द्वारा लॉन्च की गयी। यह कॉफी टेबल बुक आकांक्षा समिति के कार्य प्रयासों के प्रति समर्पण और प्रभाव का प्रमाण है। इस बुक में समिति द्वारा पिछले 35 वर्षों में चलाये गये जन जागरूकता अभियानों और सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में जो बदलाव आया है उसके तमाम उदाहरण मौजूद हैं। साथ ही यह बुक महिला एवं युवतियों के सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर के लिए किये गए कार्यों की उपलब्धि का स्मरण करायेगी और भविष्य में उनके अधिकारों से लड़ने के लिए भी प्रेरित करेगी।

इस अवसर पर सामारोह में मौजूद बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किये। आकांक्षा सर्वोदय प्राथमिक विद्यालय की छात्रा आयुषी शर्मा ने आकांक्षा समिति आगरा के अभियानों की सराहना की और बताया कि किस प्रकार उन्हें स्कूल के माध्यम से शिक्षा के साथ ही साथ व्यवहारिक ज्ञान, सामाजिक कुरीतियों, आत्मरक्षा के बारे में भी सिखाया जाता है। उनके स्कूल में मनोरंजन के लिए एक स्मार्ट टीवी की सुविधा है। सभी बच्चे चार हाउस में बांटे गए हैं। हर साल छात्र कैबिनेट का गठन किया जाता है जिसके माध्यम से वे अनुशासन एवं परस्पर सहयोग की भावना के साथ कार्य करना सीखते हैं।

सामारोह में मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी योजना ‘प्रेरणा’ लॉन्च की गयी। इस योजना का उद्देष्य महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में जागरूकता लाने के साथ ही ग्रामीण अजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं की अजीविका हेतु उद्यम स्थापित करना है। प्रेरणा योजना के माध्यम से उद्यम की स्थापना से लेकर इसके कुशल संचालन, जागरूकता अभियान के साथ सैनिटरी नैपकिन के वितरण की व्यवस्था एवं इससे होने वाले जीविकोपार्जन की एक झलक वीडियो प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दिखाई गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रेरणा सैनेटरी पैड्स की उत्पादन इकाई का संचालन रुर्बन डिस्पले सेन्टर, लडामदा, बिचपुरी, आगरा में किया जा रहा है। प्रथम चरण में उत्पादित सैनेटरी पैड्स का विपणन विकास खण्ड अछनेरा, अकोला, बरौली अहीर, बिचपुरी एवं फतेहपुरी सीकरी में किया जायेगा। प्रेरणा सैनेटरी पैड्स बाजार में उपलब्ध अन्य ब्राण्ड्स की तुलना में कम मूल्य में उपलब्ध हैं। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में समिति द्वारा कार्य प्रयासों की सराहना करते हुए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी पूनम ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार से समिति ने न केवल उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया बल्कि वह स्वयं अपने परिवार के लिए आजीविका का साधन बन गयी हैं।

आकांक्षा लखनऊ की तर्ज पर आगरा जिले में भी मसाला मठरी सेंटर की शुरूआत की जा रही है। जिसके लिए मुख्य अतिथि की उपस्थिति में आकांक्षा लखनऊ और आकांक्षा समिति आगरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर समिति को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम आगे बढ़ाया।

समझ में आकांक्षा आगरा के पूर्व में अध्यक्ष रहे अतिथियों ने भी अपने अनुभव साझा किये। डॉ दीपा रावत ने कहा कि आकांक्षा समिति अन्य संस्थाओं से बिल्कुल अलग है क्योंकि यहां हम एक परिवार की तरह परस्पर सहयोग से काम करते हैं। समाज की वंचित महिलाओं व स्कूली बच्चों के उत्थान के लिए तन मन और धन से प्रयासरत रहते हैं। वही संगीता भटनागर ने अपने कार्यकाल के दौरान आकांक्षा समिति टीम के साथ किए गए अद्भुत अनुभव साझा किया और कहा कि वह आगरा को अपने दिल से नहीं निकाल सकती। प्रीति गुप्ता और अर्चना तिवारी ने भी आकांक्षा समिति जुड़े अपने शानदार अनुभव शेयर किये।

समारोह के अंत में आकांक्षा समिति के माध्यम से समाज सेवा एवं जनहित में उनके द्वारा दिये गए योगदान के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में श्रीमती प्रीति चौधरी, श्रीमती रीता वर्मा, श्री अर्चना कुमारी, श्रीमती प्रीती गुप्ता, श्रीमती किरन त्रिपाठी, श्रीमती संगीता भटनागर, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्रीमती प्रतिमा दयाल, श्रीमती विनीता अशोका, श्रीमती अलीशा सगीर, श्रीमती प्रतिमा किशोर श्रीमती एम अरुणमौली, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती नेहा बंधु, श्रीमती निहारिका गुप्ता, डॉक्टर सरोज प्रशांत, रेणुका डंग, श्रीमती अंजना ठाकुर, अपर्णा, रीना आदि शामिल रहीं। समारोह का संचालन समिति सचिव श्रीमती सुभासिनी पालीवाल जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *