आगरा, 1 मई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम के अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को एक ज्ञापन दिया। विषय लोकसभा चुनाव 2024 को निर्वाचन आदर्श आचार संहिता के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा धन-बल का दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से अनेकों फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनाई गई है इस पर स्पष्ट निर्देश दिए जाने की आवश्यकता है जिससे किसी व्यापारिक अन्य वर्ग का उत्पीड़न ना हो ।प्रतिदिन व्यापारियों को अपनी बिक्री से प्राप्त धनराशि को बैंक में जमा करने जाना पड़ता है इसलिए व्यापारियों को अनावश्यक रूप से असुविधा होती है । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ,महामंत्री दीपक शर्मा, प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी ,मंडल अध्यक्ष निर्मल जैन, युवा जिला अध्यक्ष सुनील जैन, युवा जिला महामंत्री अनुराग गोयल ,उपाध्यक्ष किशोर बुदरानी ,शैलेश खंडेलवाल राजेंद्र सिंह ओम प्रकाश रामू गोयल मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी आदि उपस्थित थे।