व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन दिया

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 24 जुलाई। आज दिनांक 24.7.2025 दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल की अध्यक्षता में जीएसटी कार्यालय जयपुर हाउस जाकर पूरे प्रदेश में GST विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1  पंकज गांधी  को दिया।  जिसमें उत्तर प्रदेश भर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग द्वारा व्यापारियों के साथ हो रहे अनावश्यक उत्पीड़न, दबाव व मनमाने छापों के विरोध में अपनी चिंता और विरोध दर्ज किया जा सके।

हाल के दिनों में निम्नलिखित समस्याएं लगातार सामना करना पड़ रहा है:

1. मनमानी छापेमारी – बिना स्पष्ट आधार या साक्ष्य के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे मारे जा रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग भय और असुरक्षा के माहौल में कार्य कर रहा है।

2. दस्तावेज़ों की अनावश्यक माँग – पहले से उपलब्ध दस्तावेज़ों को बार-बार मांगना, छोटे व्यापारियों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहा है।

3. कठोर दंडात्मक कार्रवाई – मामूली त्रुटियों पर भी भारी जुर्माने और नोटिस दिए जा रहे हैं, जिससे व्यापारियों का मनोबल टूट रहा है।

4. शब्दों और व्यवहार में असंवेदनशीलता – विभागीय अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के साथ व्यवहार में गरिमा और सम्मान की कमी देखी जा रही है।
हमारा मानना है कि कर सुधारों का उद्देश्य पारदर्शिता, सरलता और सहभागिता होना चाहिए, न कि भय और दमन।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा की ओर से मांग करते हैं कि: विभागीय अधिकारियों को व्यापारी हित में व्यवहार में संवेदनशीलता बरतने हेतु निर्देशित किया जाए। बिना पुख्ता साक्ष्यों के छापेमारी और उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। व्यापारियों को सहज संवाद और समाधान की प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाए। एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाए जो व्यापारियों की शिकायतों की नियमित समीक्षा करे।

हमें विश्वास है कि आप हमारी भावनाओं को समझेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे जिससे व्यापारी वर्ग को राहत मिले और प्रदेश का व्यापारिक माहौल सकारात्मक एवं सहयोगात्मक बना रहे। जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से जिला अध्यक्ष श्री गिर्राज अग्रवाल जिला महामंत्री दीपक शर्मा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन मंडल महामंत्री विकास अग्रवाल युवा प्रदेश सह-महामंत्री किशोर बुधरानी मीडिया प्रभारी मेघराज दयालानी राजेंद्र सिंह ओम प्रकाश माहोर बंटी माहोर (पार्षद) पंकज माहोर (पूर्व पार्षद) रमेश शर्मा नरेश वर्मा मोनू बघेल हर्ष आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *