आगरा मंडल के मुख्य स्टेशनों पर चलाया गया मेगा किलाबंदी टिकट जांच अभियान, 841 यात्रियों से 5.59 लाख रु का जुर्माना वसूला

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देशानुसार तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्य के निर्देशन एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीरेंद्र सिंह चौहान और सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग संजय गौतम के सुपरविजन में दिनांक-09.11.2025 को आगरा मंडल के मुख्य स्टेशनों (आगरा छावनी, आगरा किला, एवं मथुरा जं. पर बिना टिकट/अनियमित यात्रा/बिना बुक सामान ले जाने वाले एवं रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध मेगा किलेबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया । उक्त जांच अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक /टिकट चैकिंग श्री आर के सिंह के अतिरिक्त मुख्य टिकट निरीक्षक श्री ए के सिंह, श्री नागेन्द्र तिवारी तथा श्री के एम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में टिकट चैकिंग स्टाफ एवं आरपीएफ जवान मौजूद रहे, जिन्हें देखकर अनियमित यात्रियों में हड़कंप मचा रहा, कुछ यात्रियों ने भागने की कोशिश भी की जिन्हें पकड़कर उनसे निर्धारित जुर्माना वसूला गया।

उक्त जांच अभियान में 487 बिना टिकट यात्रियों से कुल 3,62,840 रुपए, अनियमित यात्रा करने वाले कुल 402 यात्रियों से 1,95,435 रुपए तथा निर्धारित सीमा से अधिक बिना बुक कराए सामान ले जाने वाले 02 यात्रियों से कुल 730 रुपए का जुर्माना वसूला गया इस प्रकार उक्त जांच अभियान में पकड़े गए कुल 841 यात्रियों से 5,59,005 रु का जुर्माना वसूल किया गया । जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके ।अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें तथा रेल परिसर में गंदगी एवं धूम्रपान न करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *