आगरा-20-06-2024/ आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की ध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सूर सरोवर पक्षी विहार की सीमा सुव्यवस्थीकरण के पश्चात् अन्य विभागों की प्रभावित होने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में EIA (Environmental Impact Assessment)-2006 अधिनियम के अन्तर्गत Environmental Clearance की आवश्यकता की सूची तैयार किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपनी प्रभावित होने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा के माध्यम से EIA (Environmental Impact Assessment)- 2006 अधिनियम के अन्तर्गत Environmental Clearance की आवश्यकता के सम्बन्ध में सूची तैयार कराने के निर्देश दिये गये। इसी कम में जिलाधिकारी महोदय ने सेतु निगम, गैल, एन०एच०ए०आई० आगरा एवं फरीदाबाद से भी प्रभावित होने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में EIA (Environmental Impact Assessment)-2006 अधिनियम के अन्तर्गत Environmental Clearance की आवश्यकता के सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा से सम्पर्क करने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में उप वन संरक्षक, रा० च० से० आगरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह, डीएफओ नेशनल चंबल आरुषी मिश्रा , श्री कृष्ण चन्द्र शेख़र वाइल्ड लाइफ वार्डन, नेशनल चंबल सैंक्चुअरी, इटावा क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड आगरा तथा अन्य विभागों प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।