राष्ट्रीय/राज्यीय मान्यता प्राप्त दलों के सांसद, विधायक प्रतिनिधि,जिलाध्यक्ष/जिला मंत्री/शहर अध्यक्षों इत्यादि के साथ हुई बैठक
आगरा, 16 अगस्त। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की संभाजन आलेख्य सूची को अंतिम रूप देने हेतु बैठक संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का संभाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के अनुपालन में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त,विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं संभाजन के पश्चात मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 08.08.2023 को किया जा चुका है तथा 12.08.2023 तक मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची के संबंध में आपत्तियां व सुझाव लिखित रूप से मांगे गए थे।
बैठक में बताया गया कि विधानसभा एत्मादपुर में कुल 05 मतदेय स्थल की संख्या बढ़ी है तथा 02 मतदान केन्द्र घटे हैं, फतेहाबाद विधान सभा में 10 मतदेय स्थल नए बढ़े हैं तथा 01 मतदान केन्द्र घटा है, फतेहपुर सीकरी में 08 नए मतदेय स्थल बढ़े हैं, खेरागढ़ में 04 नए मतदेय स्थल बढ़े तथा 01 मतदान केंद्र में वृद्धि हुई है, बाह विधान सभा में 02 मतदेय स्थल तथा 01 मतदान केन्द्र बढ़ा है। बैठक में बताया गया कि कुल 03 आपत्तियां प्राप्त हुई जिनका निस्तारण कर दिया गया है।
बैठक में फतेहपुर सीकरी विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा, सांसद प्रतिनिधि नवीन गौतम,बीएसपी से सुमित सेन सहित सभी दलों के प्रतिनिधि तथा सभी एसडीएम, तहसीलदार इत्यादि मौजूद रहे।