जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष/जिला मंत्री/शहर अध्यक्ष (राष्ट्रीय/राज्यीय) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की रही उपस्थिति
निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण में राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा सक्रिय सहयोग प्राप्त करने व बेहतर समन्वय हेतु राजनैतिक दल 24/10/2023 तक बूथ लेवल एजेंट(बीएलए) की देंगे सूची, 27/10/2023 से 09/11/2023 तक प्राप्त किए जाएंगे दावे व आपत्तियां
आगरा.21 अक्टूबर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष/जिला मंत्री/शहर अध्यक्ष (राष्ट्रीय/राज्यीय) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता दिनांक 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें दिनांक 27-10-2023 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनां 27-10-2023 से दिनांक 09-12-2023 तक निर्धारित हैं। इस अवधि में विशेष अभियान चलाए जाने हेतु दिनांक 04-11-2023,05-11-2023,25-11-2023,26-11-2023, 02-12-2023, 03-12-2023 विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित की गई हैं। मतदाता सूची/निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05-01-2024 को किया जायेगा।
भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो. इसके लिए आवश्यक है कि वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में ससमय अपना नाम की जांच करलें तथा तदानुसार अग्रिम अपेक्षित कार्यवाही करें। इस संबंध में वर्तमान मतदाताओं को जागरूक करते हुए व व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए “मैं हूँ ना” अभियान का संचालन किया जाना है। मतदाताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिए निम्नवत् व्यवस्थायें की गयी हैं :-
1- मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 के मध्य सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी।02- वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि की जा सकती हैं।03- मतदाता https://electoralsearch.in एवं https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं।04- अपने मोबाइल पर Voter Help Line app डाउनलोड करकें भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती हैं।
बैठक में बताया गया किपूर्व में निवासित क्षेत्र की मतदाता सूची से नाम हटवा कर फार्म 08 भरकर वर्तमान में निवास करने वाले क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। बैठक संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया गया जिसमें उक्त से संबंधित जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी पत्रकार बंधुओं से भी अपील की कि वे निर्वाचक नामावली के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी,(नगर) अनूप कुमार सहित सभी दलों के प्रतिनिधि सहित पत्रकार बंधु मौजूद रहे।