आगरा। आज दिनांक 15.01.2026 को गाड़ी संख्या 14853 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री श्रीमती कोमल (उम्र 52 वर्ष), जो अयोध्या से जयपुर की यात्रा कर रही थीं, यात्रा के दौरान अचानक हार्ट अटैक की शिकायत 139 के माध्यम से सामने आई।
स्थिति की सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को नदबई स्टेशन पर रोका गया तथा महिला यात्री को सुरक्षित रूप से ट्रेन से उतारा गया। ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के सहयोग से तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई गई और यात्री को नदबई सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ट्रीटमेंट) उपलब्ध कराया गया।समय पर की गई त्वरित कार्रवाई एवं समन्वय के फलस्वरूप महिला यात्री की स्थिति स्थिर एवं सामान्य हो गई ।
रेल प्रशासन द्वारा ऑन ड्यूटी स्टाफ एवं स्टेशन मास्टर द्वारा दिखाए गए मानवीय दृष्टिकोण एवं तत्परता की सराहना की जाती है। रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।
