मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्पों के सफल आयोजन हेतु जिला विकास अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी की लगाई गई ड्यूटी।
16 जुलाई से 30 अगस्त के मध्य ग्रामीण क्षेत्र के विकास खण्ड कार्यालय व नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सरदार पटेल नगर, क्षेत्र आगरा में लगाये जा रहे मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प।
आगामी कैम्प का आयोजन 26 जुलाई को विकास खण्ड एत्मादपुर में
आगरा.24.07.2024/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कराये जाने के साथ ही अन्य सभी ग्रामीणजन एवं नगर क्षेत्र के विकलांग लोगों के विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु मेडिकल कैम्प का आयोजन जनपद के 15 विकास खण्ड कार्यालयों एवं नगर क्षेत्र हेतु कम्पोजिट विद्यालय सरदार पटेल, नगर क्षेत्र आगरा में विभिन्न तिथियों में आयोजित किये जा रहे हैं।
उक्त कैम्पों के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन कैम्पों के नोडल अधिकारी होंगे, जो सभी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित बी0ई0ओ0 से वार्ता/समन्वय स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे तथा कैम्पों के सफल आयोजन हेतु उत्तरदायी होंगे। साथ ही जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह सम्बन्धित विकास खण्ड में कैम्प आयोजन के पश्चात उसी दिन कैम्प से सम्बन्धित सभी आंकड़े व सूचनायें एवं वीडियो/फोटोग्राफ प्राप्त करते हुए उसको संकलित कर कैम्प आयोजन के दूसरे दिन प्रातः 10 बजे अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्य अतिमहत्वपूर्ण है, अतः इसे पूरी संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के साथ आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने आगे यह भी अवगत कराया है कि जनपद आगरा के परिषदीय विद्यलयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता का मूल्यांकन तथा उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) जारी कराये जाने हेतु समस्त विकास खण्डों के कार्यालय पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह् 01 बजे तक मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसके अनुसार दिनांक 26 जुलाई को विकास खण्ड एत्मादपुर, दिनांक 30 जुलाई को विकास खण्ड अकोला, दिनांक 31 जुलाई को विकास खण्ड फतेहाबाद, दिनांक 02 अगस्त को फतेहपुर सीकरी, दिनांक 07 अगस्त को जगनेर, दिनांक 09 अगस्त को जैतपुर कलां, दिनांक 14 अगस्त को खन्दौली, दिनांक 16 अगस्त को खेरागढ़, दिनांक 21 अगस्त को पिनाहट, दिनांक 23 अगस्त को सैंया, दिनांक 28 अगस्त को शमशाबाद तथा दिनांक 30 अगस्त को नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय, सरदार पटेल नगर, क्षेत्र आगरा में आयोजित किया जायेगा।