आगरा, 21 नवंबर। ज़िला ओलम्पिक संघ,आगरा के महासचिव राहुल पालीवाल की सूचनानुसार ग़ाज़ीपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में 17 एवं 18 नवंबर को आयोजित हुई प्रथम उत्तर प्रदेश राज्य बालिका मिनी यूथ ओलम्पिक गेम्स (ताइक्वांडो स्पर्धा) अंडर 19 वर्ष में आगरा मंडल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर
1 स्वर्ण,1 रजत व 2 कांस्य सहित कुल 4 पदक जीते। जिनमें स्वर्ण पदक विजेता-आगरा की दीवा गुप्ता (अंडर 73 किलोग्राम भार वर्ग), कमला नगर निवासी उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी पिता भुवन प्रकाश गुप्ता, कमला नगर में अवागढ़ खानदान जनरल स्टोर मॉ श्रीमती नीतू गुप्ता, ग्रहणी की सुपुत्री हैं, 15 वर्षीय दीवा गुप्ता कक्षा 9 वीं की सेंट कानरेड इंटर कॉलेज की छात्रा है।
रजत पदक विजेता- आगरा की समीक्षा मुद्ग़ल (ओवर 73 किलोग्राम भार वर्ग) निवासी कहरईं मोड़,शमशाबाद रोड ।समीक्षा सतीश चन्द्र मेमोरियल इंटर कॉलेज बगदा आगरा की कक्षा -12 की छात्रा है।
कांस्य पदक विजेता- आगरा की निकिता शर्मा (अंडर 46 किलोग्राम भार वर्ग) मारूति सिटी रोड निवासी उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ी है।
कांस्य पदक विजेता- फ़िरोज़ाबाद की स्नेहा (अंडर 49 किलोग्राम भार वर्ग) जमुना विहार कॉलोनी टूंडला रोड निवासी ।
टीम के साथ खेल अधिकारी अभिषेक शर्मा एवं विक्रम सक्सेना गए थे।
आगरा वापस लौटने पर ज़िला ओलम्पिक संघ,आगरा एवं मून नेटवर्क,प्रताप नगर के कार्यालय पर सभी विजेता खिलाड़ियों को ज़िला ओलम्पिक संघ,आगरा के महासचिव राहुल पालीवाल एवं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने मेडल एवं फूलमालाए पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।उपरोक्त अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक रवि कुमार एवं शिवम् कुमार गुप्ता उपस्थित थे।