
आगरा। एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन की सूचना अनुसार 27 मई को लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित होने वाली राज्य योग ओलंपियाड में एम डी जैन इंटर कॉलेज का छात्र अमन प्रतिभाग़ करेगा । विद्यालय के कीड़ा अधिकारी डा. रीनेश मित्तल ने बताया कि अमन पूर्व में भी राज्य स्तर पर योग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं । मलखंब में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर चुके हैं।अमन के चयन पर एम डी जैन इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन (पी एन सी) ,प्रबंधक अखिल बरोलिया ,महामंत्री डॉ जितेंद्र कुमार जैन ,उपाध्यक्ष विमलेश कुमार जैन ,उप प्रबंधक रूपेश कुमार जैन ,जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह , वीरेंद्र सिंह ,अनिल कुमार आदि ने बधाई दी है
