आगरा, 5 जनवरी। जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल की सूचनानुसार पटियाला पंजाब में 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी बास्केटबॉल 19वर्ष बालक प्रतियोगिता में आगरा के एम डी जैन इंटर कॉलेज के छात्र मुकुल उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।राज्य विद्यालय कीड़ा संस्थान अयोध्या से प्राप्त पत्र के अनुसार मुकुल का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है । इनके चयन पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आर पी शर्मा, उप शिक्षा निदेशक मनोज गिरि ,जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ,सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एमडी जैन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ,प्रबंधक अखिल बरोलिया, महामंत्री डॉ जितेंद्र कुमार जैन, उप प्रबंधक रूपेश कुमार जैन, प्रधानाचार्य जी एल जैन, मंडलीय कीड़ा सचिव अनिल कुमार, जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह, पंकज शर्मा, संदीप परिहार,राहुल चौधरी, आदि ने बधाई दी है। रीनेश मित्तल इनके प्रशिक्षक हैं।