आगरा, 3 अक्टूबर। एम डी जैन इंटर कालेज हरीपर्वत में आयोजित की गई 67वीं माध्यमिक विद्यालयी जनपद स्तरीय अंडर 14 एवं अंडर 19 वर्ष बास्केटबॉल बालक प्रतियोगिता में एम डी जैन जूनियर वर्ग में तथा सीनियर वर्ग में नगर निगम के बालकों ने जीत दर्ज की। अंडर 14 वर्ष के एकमात्र सेमीफ़ाइनल में नगर निगम इं का ने श्रीरत्न मुनि जैन इं का को 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में एम डी जैन इं का ने नगर निगम इं का को अति रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में 33-31 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। एम डी जैन इं का की ओर से शिव,बीकेश व लकी ने 15,8 व 6 अंक स्कोर किए जबकि नगर निगम इं का की ओर से निकेतन,ध्रुव व कबीर ने 10,6 व 6 अंक स्कोर किए।
सीनियर अंडर 19 वर्ष वर्ग के पहले सेमी फाइनल मैच में एम डी जैन इं का ने श्री रत्न मुनि जैन इं का को 25-10 से हराया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में नगर निगम इंका ने राजकीय इं का को 22-08 से हराया।अति रोमांचक फाइनल मैच में नगर निगम इं का ने एम डी जैन को दिल की धड़कन रोकने वाले संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में 54-50 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। फाइनल में नगर निगम की ओर से अंकुश ने 33 अंक,कृष्णा ने 8 अंक एवं अनुराग ने 6 अंक बनाए।
एम डी जैन इ का की ओर से मुकुल ने 18 व शुभम ने 12 अंक एवं प्रियांशु ने 06 अंक स्कोर किए।
प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण एम डी जैन इं का के प्रधानाचार्य जी एल जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कीं। निर्णायक-वंश कुमार सिंह,उदित सिंह,अवधेश सिंह,अभय शर्मा, आकाश व प्रभात थे। उपरोक्त अवसर पर मेजर जय वीर सिंह यादव पंकज शर्मा, सौरभ गुप्ता,पंकज कुमार, संदीप परिहार, ब्रजेंद्र भारद्वाज,राहुल चौधरी, डॉ घनश्याम सिंह ,डॉ निखिल जैन व योगेन्द्र पाल सिंह आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने मैं अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता का संचालन ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल द्वारा किया गया।