
आगरा, 27 अक्टूबर। विगत दिनों अयोध्या में संपन्न हुई 68वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय योगासन प्रतियोगिता में एमडी जैन इंटर कॉलेज आगरा के छात्र अमन कुमार ने आगरा मंडल की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीता। अमन ने ट्रेडिशनल ,आर्टिस्टिक, और रिदमिक तीनों प्रकार के योगासन में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया ।इन तीनों में ही अलग-अलग प्रकार के आसन कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।अमन के मेडल जीतने पर आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी ,जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा विश्व प्रताप सिंह, एमडी जैन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन पीएनसी प्रबंधक अखिल बरोलिया महामंत्री डॉ जितेंद्र कुमार जैन उप प्रबंधक रूपेश कुमार जैन प्रधानाचार्य जी एल जैन, क्रीडा अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल , अनिल कुमार, उत्तर प्रदेश योगासन की तकनीकी अधिकारी नेहा चौधरी ने बधाई दी है।
