आगरा, 25 फरवरी। एमडी जैन इंटर कॉलेज के मलखंब, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल ,टेबल टेनिस आदि के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबंधक अखिल बरोलिया, प्रधानाचार्य जी एल जैन ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किये।मलखंब में इस पूरे सत्र में छात्र ईशु, विनय, सुजल राणा, अमन कुमार ,ललित ,और शिवम ने दमन और दीव में बीच खेलो में मलखंब में उपविजेता बनकर आगरा को और हमारे विद्यालय को गौरवान्वित किया।
उज्जैन में राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में यही छात्र उपविजेता बने थे ।अभी हाल ही में कुंभ महोत्सव प्रयागराज में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र कौशल और सुजल राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्रजप्रांत को विजेता बनाया था । छात्र शिवम कुमार उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम से गए थे ।
इन छह छात्रों को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया इनके अलावा बास्केटबॉल मैं उत्तर प्रदेश स्कूली टीम की ओर से राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में छात्र प्रियांशु यादव, ने पटियाला में ,तथा छात्र शुभम एवं कृष्णा ने राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में प्रतिभा किया था ।तथा छात्र हर्षित धाकड़ एवं वरुण दिवाकर ने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं छात्र अनमोल खान आयुष मोहित एकलव्य ने बैडमिंटन में राज्य स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।
छात्र प्रशांत ने हैंडबॉल में राज्य स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन (पी एन सी ),प्रबंधक अखिल बरोलिया महामंत्री डॉ जितेंद्र कुमार जैन उपाध्यक्ष विमलेश कुमार जैन उप प्रबंधक रूपेश कुमार जैन क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल ने बधाईदी है।
