आगरा, 6 अगस्त। माध्यमिक विद्यालयों की 69वीं फुटबॉल प्रतियोगिता में का आयोजन आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक बी डी जैन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजलि नागर एवं बालक संयोजक एनसी वेदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गंगा सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।
पहला मैच 19 वर्ष बालक का एमडी जैन और एन सी वैदिक के मध्य खेला गया जिसमें एमडी जैन ने एन सी वैदिक को हराकर 2=0से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में एमडी जैन ने राजकीय इंटर कॉलेज को 1=0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया । विजयी गोल हर्षित ने किया ।दूसरा फाइनल 17 वर्ष का एमडी जैन ने राजकीय इंटर कॉलेज को 2 =1 से हराया ।निर्धारित समय तक दोनों टीम में बराबरी पर रही और ट्राई बेकर में एमडी जैन ने दो गोल किए जबकि राजकीय इंटर कॉलेज ने एक गोल किया। एमडी जैन की ओर से आशु और विकास ने एक-एक गोल किया जबकि राजकीय इंटर कॉलेज की ओर से हर्ष ने एक गोल किया।14 वर्ष बालक में राजकीय इंटर कॉलेज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को2=0 से हराया यह गोल समीर और जयकुंवरजी ने किया । मैचों के निर्णायक योगेश और जादू चेतन थे।
मैच के विजेता उप विजेताओं को एनसी वेदिक इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गंगा सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, जनपदीय कीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, प्रशांत शर्मा ,संजय नेहरू , के पी सिंह, एन के बिंदु ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजवीर सिंह, बौद्ध शेखर,दीवान सिंह, लक्ष्मीकांत, पंकज ,सुमित कुमार, प्रशांत शर्मा, मो अहमद, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे।