आगरा। आज भूदेवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनपद स्तरीय बुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमडी जैन इंटर कॉलेज 17,19 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बना। भूदेवी इंटर इंटर कॉलेज उपविजेता बना। बालिका वर्ग में भूदेवी इंटर कॉलेज विजेता बना ।
विजयी खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है अमन, विनय ,रायदीप वर्मा ,यश शर्मा ,शिवम कुमार, सत्यमकुमार ,सभी एमडी जैन कुशशाह सिसोदिया ,निखिल सोनी ,कुणाल सिंह ,राहुल सिंह सभी भूदेवी इंटर कॉलेज। बालिका अनुष्का कुमारी और शानवी शर्मा भूदेवी इंटर कॉलेज रहे। विजेताओं को पूर्व मंडलीय क्रीड़ा सचिव वीरेंद्र वर्मा स्कूल के प्रधानाचार्य देवव्रत शर्मा जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल एवं रिपुदमन सिंह ने पुरस्कृत किया।
