देश के 78वें स्वाधीनता दिवस समारोह कार्यक्रम शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा में मुख्य अतिथि मंत्री, श्रीमती बेबीरानी मौर्य एवं विधायक फतेहपुर सीकरी चौधरी बाबूलाल की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न।
मंत्री, श्रीमती बेबीरानी मौर्य द्वारा राष्ट्रध्वज का आरोहण कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ, स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी नृत्य किये गये प्रस्तुत, देश के वीर सपूतों के परिवारीजनों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया गया सम्मानित
आगरा.15/08/2024/देश के 78वें स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मुख्य अतिथि मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती बेबीरानी मौर्य एवं विधायक फतेहपुर सीकरी चौधरी बाबूलाल की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी ने अपने उदबोधन में समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस के 78वीं जयंती पर हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित कर पूरे हर्षोउल्लास के साथ आजादी का 78वां दिवस मनाया जा रहा है। जनपद में भी विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को देश के अमर शहीदों के जीवन वृतान्त की जानकारी दी जा रही है और देश के लिए किये गये बलिदान को भी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी सोच है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी स्वतंत्रता के लिए किए गये बलिदान और त्याग से प्रेरणा लेकर देश को सशक्त बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसी जोश और जज्बे के साथ देश प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छूए और हमारा देश विश्व गुरू के रूप में दुनियां के सामने स्थापित हो। साथ उन्होंने यह भी कहा कि इसमें आगरा का भी अहम योगदान हो।
कार्यक्रम के दौरान श्री मुरारी लाल खत्री, इंटर कालेज के छात्राओं द्वारा ‘आसमां को एक दिन झुके‘ गीत का स्वरबद्ध एवं लयबद्ध गायन कर कार्यक्रम को देश भक्ति के रस से भिगो दिया तथा ‘आरम्भ हो प्रचंड हो‘, ‘छल्ला सिट्टे बनके कफन, ‘कहते हैं प्यार से इण्डिया वाले‘ की धुन पर क्रमशः चन्द्र बालिका इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज एवं कम्पोजिट विद्यालय विजय नगर की छात्राओं द्वारा मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गये, जिसे देखकर उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर अपने स्थान पर ही झुमने लगे तथा कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम के दौरान देश के वीर सपूत- शहीद चेतन कुमार राना, पीएस चौहान, दीपक यादव, सीएस मिश्रा, शुभम गुप्ता तथा पुलिस बल के शहीद ग्रीशपाल सिंह, सन्तोष कुमार, शिवराज सिंह एवं बब्लू कुमार आदि के परिवारीजनों को मा0 मंत्री, श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
उक्त के पहले मंत्री, श्रीमती बेबीरानी मौर्य द्वारा देश की आन-बान-शान राष्ट्रध्वज का आरोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी सहित शहीदों के परिवारीजन, स्कूली छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।