आगरा के मौलिक चतुर्वेदी, गाजियाबाद की दिशा उप्र जूनियर टीटी चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार
भारतीय टीटी संघ की संयुक्त सचिव बनने पर डा. अल्का शर्मा को सम्मानित करते डा. निशा अग्रवाल, रीनेश मित्तल,वीरेंद्र वर्मा आदि।

भारतीय टेबिल टेनिस संघ की संयुक्त सचिव बनने पर डा. अल्का शर्मा को एकलव्य स्टेडियम में सम्मानित किया गया

आगरा, 18 जून। एकलव्य स्टेडियम में  खेली जा रही 36 वीं जूनियर यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप यूपी कप  में आगरा के मौलिक चतुर्वेदी अंडर-17 जूनियर चैंपियन बने। मौलिक ने खिताबी मुकाबले में गाजियाबाद के मनन मिगलानी को कड़े मुकाबले में  11-2, 6-11, 11-2, 4-11, 11-4 से शिकस्त दी। वहीं बालिका वर्ग के जूनियर अंडर-17 मुकाबले में गाजियाबाद की दिशा चैंपियन बनी। दिशा ने फाइनल में गाजियाबाद की ही अवनी त्रिपाठी को 18, 11-7,  11-8 से पराजित किया।
सब-जूनियर बालक अंडर-15 के फाइनल में अलीगढ़ के आदित्य सिंह ने गाजियाबाद के अर्णव पवार को 13-11, 11-9, 7-11, 8-11, 11-8 से हराया।

सब-जूनियर बालिका अंडर-15 खिताबी मुकाबले में गौतमबुद्ध नगर की सराह ढींगरा ने आगरा की सुहानी अग्रवाल को 11-9, 11-4, 11-8 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। कैडेट गर्ल्स अंडर-13 मुकाबले में बनारस की अनौखी केसरी ने आगरा की अंशिका मिश्रा को 11-3, 9-11, 11-3, 11-7 से हराया। बालक अंडर-13 के फाइनल में लखनऊ के वीर वाल्मीकी ने लखनऊ के ही लक्ष्य कुमार को 11-3, 11-5, 11-1 से हराया। अंडर-11 बालक वर्ग के फाइनल में लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने लखनऊ के ही शौर्य गोयल को 11-3, 11-7 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। अंडर-11 बालिका फाइनल में प्रयाग की अनिष्का गुप्ता ने आगरा की अंकिशा मिश्रा को 6-11, 11-8, 11-8, 7-11, 11-6 से हराया।

विजेताओं को पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश टेबिल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने किया। उन्होंने  आगरा टीटी संघ और उप्र टीटी संघ की ओर से  35 हजार रुपये का नकद इनाम  विजेताओं को  दिया। इस अवसर पर आगरा टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव को भारतीय टेबिल टेनिस संघ की संयुक्त सचिव  बनने पर डॉ अलका शर्मा को डॉ निशा अग्रवाल, रीनेश मित्तल और वीरेंद्र वर्मा ने सम्मानित किया। समारोह में टूर्नामेंट डायरेक्टर अरुण कुमार बनर्जी, असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज धर्मेंद्र नरायन, आरएसओ सुनील चंद जोशी, अलीगढ़ के सचिव सर्वेश, वरिष्ठ कोच जुनैद सलीम, आर के कपूर, सजल गुप्ता, हिमांशुल अग्रवाल, विशाल कनौजिया, वीरेंद्र वर्मा, रीनेश मित्तल, डा. निशा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *