आगरा, 8 अक्टूबर। मथुरा के श्री गणेशरा स्टेडियम में आयोजित की गई 67वीं माध्यमिक विद्यालय मंडलीय अंडर 14,17 एवं 19 वर्ष बालक जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंकों के आधार पर मथुरा जनपद ओवरऑल विजेता जबकि आगरा जनपद 10 स्वर्ण व 9 रजत सहित कुल 19 पदक जीतकर ओवरऑल उपविजेता रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण डी के सिंह,पदम सिंह,पंकज कश्यप, संदीप सिंह, टी डी भाष्कर व सागर उपाध्याय द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर किया गया। 67वीं मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में आगरा जनपद के उप विजेता होने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार , ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा, हरपाल सिंह,संजय नेहरू,राजेश गुप्ता ,रवि प्रकाश, एन के बिंदु,सौरभ गुप्ता,सौरभ सिंह,के पी सिंह यादव,दिग्विजय सिंह,शिखा झींगरन आदि ने हर्ष व्यक्त कर टीम को अपनी हार्दिक बधाई दी है।
आगरा जनपद के स्वर्ण पदक विजेता एवं 67 वीं उत्तर प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
अंडर 14 वर्ष
-30 अभी निगम
(एम डी जैन)
-45 युवराज
(महाराजा अग्रसेन)
+50 सुमित दिवाकर (महाराजा अग्रसेन)
अंडर 17 वर्ष
-45 मोहित कुमार (महाराजा अग्रसेन)
-55 जगमोहन (महाराजा अग्रसेन)
-66 सौम्य पिप्पल(एम डी जैन)
अंडर 19 वर्ष
-45 लकी यादव (महाराजा अग्रसेन)
-50 गौतम कुमार (महाराजा अग्रसेन)
-55 सुमित कुमार (महाराजा अग्रसेन)
-60 हितेश शर्मा (महाराजा अग्रसेन)
केवल रजत पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
अंडर 14 वर्ष
-25 करन
(एम डी जैन)
-35 अनुज
(महर्षि परशुराम )
-50 फैजान
(महाराजा अग्रसेन)
अंडर 17 वर्ष
-40 गौरव
(महाराजा अग्रसेन)
-50 विजय शर्मा (महाराजा अग्रसेन)
-60 करन चौहान (महाराजा अग्रसेन)
-73 शादाब ख़ान (महाराजा अग्रसेन)
-81 रुद्र प्रताप(एम डी जैन)
अंडर 19 वर्ष
-66 हसन
(महाराजा अग्रसेन)