आगरा, 5 जनवरी। प्रथम मास्टर्स रैेंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन 6 जनवरी को तिरुपति स्पोर्ट्स अकेडमी शास्त्रीपुरम में होगा। यह जानकारी आगरा जिला टेबिल टेनिस संघ की सचिव डा. अल्का शर्मा ने दी। उन्होंने बताया डीपीएस के नजदीक स्थित इस अकादमी में 6 जनवरी को अपराह्न 2.30 बजे उद्घाटन होगा तथा तीन बजे से मैच प्रारंभ होंगे। समापन 7 जनवरी को अपराह्न 2.30 बजे से होगा।