
आगरा, 5 जुलाई। विशेष सचिव नगर विकास सत्यप्रकाश पटेल ने कहा है कि नगर के सभी नालों का मास्टर प्लान बनाते हुए जिओ टैग आईडी बनाकर उनकी डायरेक्ट्री तैयार की जाए जिससे भविष्य में बरसात के मौसम में जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न न हो। वे आज यहां नाला सफाई और जलभराव की पड़ताल करने के लिए आये थे।
जोनल कार्यालय ताजगंज में नाला सफाई से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि नाला सफाई के दौरान एनजीटी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल सिल्ट उठाई जाए। स्वास्थ्य, जलकल और निर्माण विभाग आपस में सामंजस्य बना कर नालों की सफाई करायें। बरसात के दिनों में नालों पर लगी जालियों की रोजाना सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि कई बार जालियों में फंसा कचरा ही जलभराव का कारण बनता है। यमुना में गिरने वाले सभी नालों की टेपिंग कराई जाए। कोई भी नाला यमुना में सीधे न गिरे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। राजस्व विभाग का सहयोग लेकर नालों पर किये गये अतिक्रमण हरहाल में हटाये जाएं।
उन्होंने नगला मेवाती स्थित एसटीपी पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण भी किया। यहां पर पांच में से तीन पंप पूरी क्षमता से काम करते हुए पाये गये। उन्होंने अधिकरियों को निर्देशित किया कि खराब पंपों की मरम्मत चौबीस घंटे के भीतर करायी जाए तथा कुछ अतिरिक्त पंप भी रखे जाएं जिससे जरुरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। उन्होंने ताज के पूर्वी गेट नाले के अलावा नाला बुंदेला कलेक्ट्रेट, किले के सामने स्थित नाला महावीर के अलावा शहर के कई अन्य नालों की सफाई व्यवस्था को भी परखा।
इस दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा, जेडएसओ राजीव बालियान,एसएफ आई योगेंद्र, कुशवाहा, राघवेंद्र यादव के अलावा बवाग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।