आगरा। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार बरेली में 29 नवंबर से 1 दिसम्बर 2024 तक बॉबी ताइक्वान्डो जिम,रामायन विहार,संजय नगर के इंडोर हॉल में ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय निर्णायक (फाइट) रीफ़्रेशर सेमिनार/परीक्षा में आगरा के 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं इंटरनेशनल ताइक्वान्डो कोच मास्टर पंकज शर्मा उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तीर्ण की ।
जिसका प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ महासचिव अनिल कुमार बॉबी एवं आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से सेमिनार में परीक्षक के रूप में आए अंतरराष्ट्रीय निर्णायक संतोष श्रीरंगम ने मास्टर पंकज शर्मा को उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उक़्त राष्ट्रीय निर्णायक (फाइट) रीफ़्रेशर सेमिनार/ परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद वह वर्तमान में विश्व स्तर पर ताइक्वान्डो फाइट में हुए नवीन परिवर्तनों से अपने आप को अपडेट कर चुके हैं जिससे वह सभी ताइक्वान्डो खिलाड़ियों को नवीन नियमों की जानकारी देकर लाभान्वित करेंगे।मास्टर पंकज शर्मा को ज़िला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा एवं सभी ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई दी है।